टाटानगर जीआरपी में पदस्थापित एएसआई भरत शुक्ला चढ़ा एसीबी के हत्थे, 20 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

जमशेदपुर। जमशेदपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने टाटानगर जीआरपी में पदस्थापित एएसआई भरत शुक्ला को बीस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है।एसीबी की टीम ने भरत शुक्ला को बिष्टुपुर स्थित छप्पन भोग के पास से गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि भरत जीआरपी में एएसआई के पद पर कार्यरत है।भरत के द्वारा स्क्रैप व्यापारी श्रवण कुमार से स्क्रैप टाल चलने के लिए 40 हज़ार रुपए की मांग की गई थी नहीं देने पर भरत ने टाल को हटा देने की धमकी दी।

श्रवण ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जांच करने पर सही पाया गया. रविवार को एसीबी की टीम ने श्रवण को 20 हज़ार रुपए दिए और भरत को बुलाया गया. भरत छप्पन भोग के पास आया, जैसे ही श्रवण से भरत को 20 हज़ार रुपए दिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. फिलहाल एसीबी की टीम भरत से सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में पूछताछ कर रही है।