Jharkhand:पीएलएफआई के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी राँची से गिरफ्तार..

सिमडेगा। सिमडेगा के नवपदस्थापित एसपी के पदभार ग्रहण करने के 5 दिन बाद ही सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पीएलएफआई के नाम पर सिमडेगा के व्यवसायियों से फोन में जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी डॉ शम्स तब्रेज ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम से बुधवा नामक उग्रवादी व्यवसायियों से दूरभाष के माध्यम से पैसे की मांग कर रहा था।इसी संदर्भ में सिमडेगा थाना कांड संख्या 58/20 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसपी ने एक टीम का गठन किया था।गठित टीम के द्वारा राँची जाकर इस घटना में संलिप्त दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया जो घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। दोनों पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सिमडेगा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिष्ठित व्यवसाइयो का फोन राजेश उपाध्याय उर्फ विराट जो कि पटेल नगर रोड राँची निवासी था उसके द्वारा उपलब्ध कराया जाता था तथा अलग-अलग फर्जी सिम के द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर से संबंधित व्यवसायियों को फोन से धमकाते थे और रंगदारी की मांग करते थे।घटना के शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त में आशीष रजवार जो कि रजवार मोहल्ला जगन्नाथपुर राँची एवं दूसरा संतोष लोहरा मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर निवासी है। इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद की गई है ।छापेमारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सिमडेगा रविन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ,पीएसआई सर्वजीत कुमार,एवं अक्षय कुमार एएसआई प्रमोद कुमार,आरक्षी सुनील कुमार शामिल थे।

विकास साहू,सिमडेगा