#Lockdown: राजधानी का एक ऐसा थाना जहां रोज 500 गरीब असहाय को मिल रहा भरपेट खाना

राँची। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देश भर में लगाए गए लॉकडाउन से कई लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। एक ओर जहां हम घरों में बंद है तो दूसरी ओर गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के सामने भोजन की समस्या राक्षस के रूप में खड़ी है। इन गरीब असहाय लोगों के लिए सरकार के तरफ से कई निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में इन गरीब असहायों के लिए झरखण्ड पुलिस के द्वारा भी राज्य के लगभग पुलिस स्टेशनों में सामुदायिक रसोई का गठन किया गया है। राजधानी राँची के चुटिया थाना में भी सामुदायिक रसोई का गठन किया है। यहाँ प्रतिदिन करीब 500 गरीब असहाय लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। इस कार्य में चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि ठाकुर का योगदान बहुत ही अहम है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि ठाकुर के मुताबिक लोगों को भोजन करवाने में चुटिया इलाके के समाज सेवियों का भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सामाजिक लोग के सहयोग से प्रतिदिन लगभग 500 लोगों को थाना परिसर में भोजन करवाया जा रहा है। इस व्यवस्था के लिए गरीब लोग थाना प्रभारी को आशीर्वाद रूपी भोजन की कीमत दे रहे हैं। थाना प्रभारी इस बाबत पूछने उन्होंने कहा कि जहां तक जब ईश्वर की इच्छा होगी थाना परिसर यह आयोजन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें। ज्ञात हो कि चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि ठाकुर के कार्यों से प्रभावित होकर राँची के एसएसपी श्री अनीश गुप्ता ने श्री ठाकुर एवं उनकी टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।