कल साप्ताहिक बाजार सामान खरीदने गया था,आज सुबह युवक का मिला शव,धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या….

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिला में मनिका प्रखंड मुख्यालय के पास एक सुनसान स्थान पर शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव निवासी विकास भुइया के रूप में जा रही है।शव देखकर ऐसा माना जा रहा कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कुछ लोग मनिका प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित टोंगरी की तरफ घूमने गए थे, जहां एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा।इसके बाद लोगों ने हल्ला मचाया और तत्काल इसकी सूचना मनिका पुलिस को दी। मनिका पुलिस सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच आरंभ कर दी।मामले पर पुलिस की जांच की चल रही है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पूरे मामले की छानबीन के बाद पुलिस जल्द ही इसका खुलासा कर देगी।

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि विकास भुइया मनिका प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में सामान खरीदने अपने घर से आया था पर रात में वह घर नहीं लौटा।सुबह उसका शव प्रखंड मुख्यालय के निकट एक सुनसान स्थान पर पड़ा हुआ मिला।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की है? पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी है, परिजनों से जानकारी भी ली जा रही है।पुलिस का कहना है कि युवक के शरीर के कई स्थानों पर धारदार हथियार से मारे जाने के निशान हैं।संभावना जताई जा रही है कि धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई है।मनिका थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इसकी हत्या शुक्रवार की देर शाम ही हो गई है। क्योंकि शुक्रवार की रात मनिका में जोरदार बारिश हुई थी। शव के खून के निशान भी बारिश में धुले हुए नजर आ रहे हैं। इससे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या बारिश होने से पहले ही कर दी गई थी।थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इसकी पड़ताल की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। इधर युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के आवेदन के आलोक में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई आरंभ करेगी।