राजभवन झारखण्ड:क्या है बंद लिफाफा में,आज खुल सकता है राज ! चुनाव आयोग के रिपोर्ट में क्या है ! नेताओं के साथ साथ झारखण्ड की जनता भी जानने के लिए बेताब है

राँची। झारखण्ड की सियासत के लिए आज अहम दिन है।झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस के द्वारा चुनाव आयोग की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की संभावना है। जाहिर तौर पर चुनाव आयोग के सीलबंद लिफाफे में बंद हेमंत सरकार की किस्मत के फैसले पर सबकी नजर टिकी हुई है। सियासत के इस खेल में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है। मगर इतना तो साफ है कि सत्तारूढ़ यूपीए के लिए सत्ता बचाकर रखना प्रतिष्ठा की बात है जिसके लिए हर तरह के विकल्प यूपीए के अंदरखाने में तलाश लिए गये हैं।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग की रिपोर्ट राजभवन पहुंचते ही झारखण्ड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।सत्ता पक्ष झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद ने जहां अपने सभी विधायकों को राँची पहुंचने को कहा है। वहीं, विपक्षी दल भाजपा ने भी अपने सभी सांसदों और विधायक को राँची में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो बीजेपी विधायक और सांसदों को ठहरने के लिए स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बकायदे कई रुम बुक कराये गए हैं।जानकारी के मुताबिक बीजेपी के संगठन महामंत्री कर्मवीर लगातार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से बैठक कर वर्तमान राजनीतिक हालात पर रणनीति बनाने में जुटे हैं।