Ranchi:नकली जेवरात सड़क पर गिरा यात्री को ठगने वाले दो गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची में नकली जेवरात सड़क पर गिराकर यात्री को ठगने वाले दो आरोपियों को चुटिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग का रहने वाला जैबी उल्लाह खान और मुबारक हुसैन शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। उल्लेखनीय हो की इन लोगो के गिरोह ने 21 अप्रैल को एक यात्री से स्टेशन से निकलने के बाद ठगी की थी।

ऐसे किया था ठगी और हो गए थे फरार

21 अप्रैल को चार ठगों ने सड़क पर नकली जेवरात गिरा एक यात्री से 65 हजार रुपए ठग फरार हो गए थे। इस संबंध में ठगी के शिकार हजारीबाग के केरेडारी निवासी निरंजन कुमार ने चुटिया थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार निरंजन कुमार शुक्रवार को राउरकेला से राँची रेलवे स्टेशन में ट्रेन से पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन से वे पैदल कांटाटोली की ओर जा रहे थे। बहु बाजार के रास्ते में उन्हें सड़क पर गिरा एक बाला नजर आया, जो देखने में सोने के कंगन की तरह लग रहा था। निरंजन कुमार ने सोने का बाला समझ उसे उठा लिया। बाला उठाते ही उन्हें चार ठगों ने घेर लिया। फिर कहा कि ये बाला चोरी का है। ठगों ने उन्हें डराया और कहा कि पुलिस के पास वे चले। निरंजन कुमार पहले डर गए और उनके साथ बहस करने लगे। फिर ठगों ने प्रस्ताव रखा कि आप बाला रख ले और इसके एवज में उन्हें कुछ पैसे दे दे। निरंजन कुमार पुलिस के पास जाने की झंझट से उन्हें पैसे देने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने पहले कुछ नगद पैसे दिए। ठगों ने कम पैसे देख फिर बकझक किया और उनका एटीएम जबरन लेकर खाते से 50 हजार और निकाल ले लिए व फरार हो गए। इससे पहले निरंजन कुमार कुछ समझ पाते ठग वहां से भाग निकले थे। निरंजन कुमार ने जब बाला की जांच सोनार से कराई तो पता चला कि वह पीतल का है। इसके बाद उन्होंने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।