गिरिडीह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामःडीसी और एसपी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया निरीक्षण, संयुक्त आदेश जारी,अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई…

गिरिडीह।श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर रविवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।वहीं डीसी और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम के साथ-साथ गिरिडीह जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 23 जनवरी तक अक्षत वितरण, श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, कलश यात्रा कार्यक्रम, विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा नगर भ्रमण कार्यक्रम (जुलूस की शक्ल में), महाआरती, भंडारा एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजन होने की सूचना है। उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निम्नांकित निर्देश दिया गया है। जारी किया गया नियंत्रण कक्ष को लेकर दूरभाष नंबर जिला स्तर एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो दिनांक 23 जनवरी के अपराह्न एवं आवश्यकतानुसार कार्यक्रम समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष का स्थान एवं दूरभाष संख्या निम्न
प्रकार है- जिला नियंत्रण कक्ष 06532-228829,नियंत्रण कक्ष खोरीमहुआ-9939969111,अनुमंडल,कार्यालय, डुमरी – 7992455575, अनुमंडल कार्यालय, बगोदर-सरिया 9473435905 अनुमंडल कार्यालय का जारी किया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष में डीआरडीए आलोक कुमार, निदेशक, गिरिडीह तथा पुनि एडुवेल गेस्टेन बागे, साईबर थाना, गिरिडीह रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय दण्डाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला का समेकित खैरियत प्रतिवेदन उपायुक्त, गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिदिन दो-दो घंटे पर उपलब्ध कराया जायेगा। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, गिरिडीह अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वरीय प्रभार में रहेंगे।

सभी अंचल पुलिस निरीक्षक,गिरिडीह अपने संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार विधि-व्यवस्था संधारण में कार्य करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से असामाजिक तत्वों का नाम-पता और मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए पर्यवेक्षण-अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। डीजे मालिकों के साथ बैठक करते हुए बॉण्ड-शपथ पत्र भरवाते हुए निदेशित किया जाना है कि किसी भी तरह के भड़काउ गीत, भाषण एवं सीडी चलाना प्रतिबंध रहेगा। नियम के विरूद्ध जाने पर विधि-सम्मत् कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस सशस्त्र बल एवं लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी के साथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे। वहीं सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का भी आदेश जारी किया गया है। वहीं संवेदनशील स्थानों एवं शोभा यात्रा, झांकी, जुलूसों की निगरानी सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा से किया जाएगा। वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए भी आदेश दिया गया है।

दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति गिरिडीह शहर में गश्ती कार्य एवं जिला नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दण्डाधिकारी के रूप में की गयी है, उन्हें निदेश दिया गया है कि वे समय पर जिला नियंत्रण कक्ष में अपना योगदान देंगे। किसी तरह से विधि-व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त होने पर स्वयं स्तर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को सूचित करेंगे।