Jharkhand:सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नति पाने वाले 147 पुलिस पदाधिकारियों का होगा 8 सप्ताह का ट्रेनिंग

राँची।झारखण्ड में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नति पाने वाले 147 पुलिस पदाधिकारियों का आठ सप्ताह का ट्रेनिंग होगा। इसको लेकर पुलिस ट्रेनिंग विभाग ने आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है,कि सरकार की अधिसूचना संख्या 248 के तहत सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति से पहले आठ सप्ताह का प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम कराना अनिवार्य है।इस प्रावधान के आलोक में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति के पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 147 इंस्पेक्टरों को 10 जून तक झारखण्ड पुलिस अकादमी हजारीबाग में योगदान कराने का आदेश दिया जाता है। योगदान नहीं देने वाले इंस्पेक्टर को सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रत्यावर्ती करने का प्रस्ताव समर्पित कर दिया जाएगा।

कोरोना रिपोर्ट करना होगा जमा:

ट्रेनिंग विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, कि वैसे इंस्पेक्टर जो पहले प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं,लेकिन सूची में उनका नाम है।वह और प्रशिक्षण निदेशालय को सूचित करते हुए इस प्रशिक्षण में भाग नहीं लेंगे, और जिन इंस्पेक्टर का नाम सूची में अंकित है, लेकिन उनका पदस्थापन कहीं और हो गया है वह प्रशिक्षण निदेशालय को अवगत कराते हुए प्रशिक्षण में भाग लेंगे।जिले के एसपी और इकाई के प्रधान को निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण संस्थान में योगदान कराने से पूर्व सभी पुलिस अधिकारियों का rt-pcr की जांच रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का पूर्ण ब्यौरा प्रशिक्षण संस्थान को समर्पित करेंगे।

ये हैं नाम