रंगदारी मांगने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल।

गिरफ्तार तीन आरोपी

विकास साहू
सिमडेगा। कोलेबिरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता रंगदारी मांगने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनबोथा गांव निवासी फिर नाथ सिंह को कॉल के माध्यम से फिरौती की रकम मांग की गई थी जिसके आलोक में उन्होंने कोलेबिरा में मामला दर्ज कराया गया था वही कोलेबिरा पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 65/19 ,18 दिसंबर2019 धारा 384 /386 एवं 411 नामजद आरोपियों का मामला दर्ज किया था। जिसके आलोक में त्वरित छापेमारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिमडेगा श्री संजीव कुमार सिंह द्वारा पुलिस निरीक्षक बानो अंचल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया छापेमारी दल के द्वारा प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों को ठहरने के संभावित ठिकानों पर छापामारी किया गया छापेमारी के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त रवि नायक 19 वर्ष एवं जुगे नायक जामटोली कालोनी निवासी को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरा आरोपी अवतार मुंडा 21 वर्ष राय बेड़ा निवासी को जो वर्तमान में चर्च रोड बानो जिसे पालकोट मोड़ के समीप गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए रंगदारी में मांगी गई ₹4500 रकम पुलिस के सामने जमा किया। इस छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार सिंह बानो अंचल थाना प्रभारी कोलेबिरा रामेश्वर भगत, एएसआई रंजीत कुमार महतो, एएसआई अखिलेश कुमार दुबे, एएसआई रामपुकार शर्मा एवं कोलेबिरा थाना के सशस्त्र जवान मौजूद रहे।