CAA और NRC के समर्थन में ABVP ने निकाला विशाल रैली।

सिमराही (सुपौल):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश में हाल ही में लागू हुए नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में सिमराही बाज़ार में शांतिपूर्ण विशाल रैली निकाला। यह रैली दुर्गा मंदिर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए, राघोपुर बाजार तक गया पुनः बाजार होते हुए राघोपुर ब्लॉक में समाप्त किया। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि यह विधेयक निश्चित रूप से धार्मिक पहचान के आधार पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का शिकार हुए अल्पसंख्यकों की पीड़ाओं को समाप्त करेगा। भारतीयता के विचार में शरणार्थी की सहायता की एक लंबी परंपरा रही है, जिसे इस सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर, बैनर, तख्ती लेकर भारत माता की जयजयकार के साथ वंदे मातरम, घुसपैठियों से आजादी, वामपंथ से आजादी, देशद्रोह से आजादी की गूँज के साथ हिंसक तत्वों पुरजोर तरीके से विरोध किया। इस मौके पर ABVP कार्यकर्ता समेत, स्कूली छात्र, विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता एवं शहर के सभी सामाजिक लोग उपस्थित थे।