हत्याकांड का खुलासा:अपने दोस्त को लड़की से मिलाने बुलाया था,गला रेतकर की हत्या,आरोपी ने 90 हजार मृतक़ से कर्ज लिया था

पाकुड़।पाकुड़ पुलिस ने करीब एक महीने में ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा किया।बताया गया कि कर्ज का रुपये मांगने पर बंगाल के मुरारई थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव निवासी सफीकुल शेख की हत्या हुई थी। हत्या के बाद शव को जिले के सोनारपाड़ा स्थित तालाब में फेंक दिया गया था।महेशपुर थाना पुलिस ने 12 मई को तालाब से शव बरामद किया था।आज पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।इस मामले में पुलिस टीम ने सोनारपाड़ा गांव निवासी आरोपी भुरू माल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नशीली दवा, एक मोबाइल और बस का टिकट मिला है।

आरोपी ने लड़की से मिलाने का लालच देकर बुलाया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले भुरू माल ने सफीकुल से कर्ज के रूप में 90 हजार रुपये लिया था। भुरू यह राशि जुआ में हार गया। सफीकुल उधार का पैसा वापस करने का दबाव बनाने लगा। इस कारण भुरू हमेशा तनाव में रहता था। 11 मई को भुरू माल ने सफीकुल से कहा कि सोनारपाड़ा में तुम्हारे लिए एक लड़की सेट किए हैं। भुरू ने उसे खगड़ा स्थित तालाब के पास 11 बजे रात में बुलाया।जैसे सफीकुल आया भुरू ने नशीली दवा को शारीरिक क्षमता बढ़ाने की दवा कहकर सफीकुल को खिला दिया। थोड़ी देर बाद सफीकुल को नशा आ गया। इसके बाद भुरू ने चाकू से सफीकुल की गला रेतकर हत्या कर दी। सफीकुल के पाकेट से नौ हजार रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गया।

जांच में खुलासा हुआ उसके बाद अपराधी तक पहुँची पुलिस

एसपी ने कहा कि केस का खुलासा करने के लिए अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान में तमाम चीजें सामने आ गई। भुरू को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर, थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा, अनुसंधानकर्ता टिकु रजक, पुअनि शुभम कुमार, अमर कुमार मिज, ब्रजकिशोर सिंह ने रविवार की रात भुरू के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भुरू ने अपना गुनाह स्वीकार किया है। उसे जेल भेज दिया गया। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम, थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा शामिल थे।