Ranchi:कार सवार जमीन काराेबारी काे अपराधियाें ने रिंग राेड में राेका,35 हजार लूटने के बाद जांघ में मारी गाेली,पीड़ित खूद गाड़ी चलाकर पहुंचा रातू थाना

–रातू थाना के इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने कहा-जमीन काराेबारी काे गाेली लगने के मामले में उन्हें नहीं है काेई जानकारी, कांके थानेदार से ही दे पाएंगे पूरी जानकारी

–पुलिस के समक्ष घटना स्थल भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे जमीन काराेबारी,विभिन्न बिंदुओ काे ध्यान में रखकर की जा रही जांच

राँची।कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू स्थित रिंग राेड में आईटीबीपी कैंप के समीप मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे बाइक सवार 2 अपराधियाें ने एक कार सवार जमीन काराेबारी काे ओवर टेक कर राेका और 35 हजार रुपया लूटने के बाद जांच में गाेली मारकर फरार हाे गया। गाेली लगने के बाद घायल जमीन काराेबारी लहुलूहान स्थित में खूद से गाड़ी चलाकर रातू थाना पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस काे दी। इसके बार रातू थानेदार ने कांके थाना प्रभारी काे फाेन कर जानकारी दी और घायल काे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल जमीन काराेबारी का नाम दिलीप कुमार साहु है और वह रातू थाना क्षेत्र स्थित काठीटांड़ का रहने वाला है। घायल जमीन काराेबारी दिलीप साहु ने पुलिस काे बताया है कि वह अपनी कार से रिंग राेड हाेते हुए माेरहाबादी जा रहा था। इसी दाैरान आईटीबीपी कैंप के समीप बाइक सवार 2 अपराधियाें ने उसे रूकने का इशारा किया। वह जैसे ही अपनी कार राेका, दाेनाें अपराधी हथियार के बल पर दरवाजा खुलवाया और लूटपाट करने लगा। अपराधियाें ने उनके पास से माेबाइल, साेने का चेन और 35 हजार रुपया लूट लिया। इसके बाद उनके जांघ में गाेली मारकर वहां से फरार हाे गया। अपराधियाें के भागने के बाद वे रातू थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस काे दी। मामले में पू्छे जाने पर रातू थाना के इंस्पेक्टर आभाश कुमार ने बताया कि गाेली लगा जमीन काराेबारी जिस समय थाना पहुंचा था, वहां से वे बाहर जुलूस में निकले हुए थे। उन्हें किसी प्रकार की काेई जानकारी नहीं है, कांके थाना प्रभारी ही जानकारी दे पाएंगे। वहीं कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि उन्हें कांके थाना के इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने फाेन कर घटना की जानकारी दी थी। फिलहाल घायल जमीन काराेबारी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मन में उठ रहा सवाल- गाेली लगने के बाद अस्पताल जाने के बजाए थाना क्याें पहुंचा जमीन काराेबारी

जमीन काराेबारी काे गाेली लगने के बाद पुलिस विभिन्न बिंदुओ काे ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस काे आशंका है कि कहीं जमीन काराेबारी काे खूद के अवैध हथियार से ताे गाेली नहीं लगी है। जमीन काराेबारी जिस जगह पर गाेली मारे जाने की बात कह रहा है वहां से कांके थाना की दूरी रातू थाना की तुलना में काफी कम है। ऐसे में पुलिस के मन में यह भी आशंका है कि आखिर रिंग राेड में जब उसे गाेली मारी गई ताे फिर वह कांके थाना या फिर किसी नजदीकि अस्पताल जाने के बजाए रातू थाना क्याें पहुंचा। पुलिस फिलहाल पूरे मामले काे संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि जमीन काराेबारी काे गाेली किसने और कहां मारी है।