राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी सख्त,पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता परखने आधी रात को सड़क पर उतरे,किसी को मिली सजा,किसी को पुरस्कृत किया

राँची।राजधानी राँची में पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता परखने के लिए बुधवार की देर रात एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा राजधानी की सड़कों पर उतरे. एसएसपी प्राइवेट कार से सादी वर्दी में पड़ताल को निकले ताकि हकीकत जानी जा सके। उन्होंने राँची सिटी के विभिन्न चौक चौराहे और चेकपोस्ट का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी ने पीसीआर दो और आठ के पुलिसकर्मी को निंदनीय सजा दी और पीसीआर सात के पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी देख कर पुरस्कृत किया।

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश:

राजधानी में घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं,उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एसएसपी ने रात में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा है कि छोटे बड़े हर अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें और आम लोगों को परेशान ना करें।