सनसनी:110 रुपये के लिए 15 साल के लड़के ने 65 साल की महिला की हत्या कर दी….

झारखण्ड न्यूज Exclusive

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना अंतर्गत कृष्णापूरी चुटिया में 65 वर्षीय महिला की हत्याकांड का राँची पुलिस ने खुलासा कर लिया है।।पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाला एक 15 वर्ष के नाबालिग लकड़ा को गिरफ्तार किया।पुलिस ने नाबालिग के पास से महिला से लुटा हुआ 900 रुपये और नाबालिग के द्वारा हत्या के वक्त पहना कपड़ा जिसमें खून लगा है उसे बरामद कर लिया है।साथ में खून लगा पत्थर और ईंट बरामद किया है।आरोपी नाबालिग महिला के आसपास ही रहता है।

बता दें बीते मंगलवार (24 मई) की शाम 5 बजे की घटना है।कृषणापुरी रोड नम्बर 1 के पास महावीर मंदिर के नजदीक महिला का शव मिला था।सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर लिए भेजा था।उसके बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी।महिला की पहचान रुक्मिणी देवी (65 वर्ष) पति कटिमन मंडल,चुटिया के रूप में हुई थी।महिला की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को फेंक दिया था मौके पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार,चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार दलबल के साथ पहुँचे थे और हत्या कांड का खुलासा करने के लिए छानबीन कर रहे थे।

रिक्सा भाड़े के विवाद में घटना को अंजाम दिया

आरोपी नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महिला और आरोपी नाबलिग आसपास एक ही जगह रहते हैं। महिला कोयला और गौइठा का जलावन बेचा करती थी।वो (आरोपी) रिक्सा भी चला लेता है।इसलिए कभी कभी महिला आरोपी के रिक्सा में बैठकर इधर उधर जाया करती थी।जिससे रिक्सा का भाड़ा 100 रुपया बांकी था।घटना के दिन आरोपी ने महिला से बकाया पैसा मांगने उसके घर गया।महिला ने कहा कि चलो गोबर लेकर आते हैं फिर देंगे।महिला को रिक्सा में बैठाकर आरोपी साढ़े तीन बजे करीब घर के पास से घटना स्थल की ओर ले गया।आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जब वहां जाकर महिला से 100 और 10 रुपये अभी का बोलकर 110 रुपया मांगा तो महिला उसे 20 रुपये दे रही थी।आरोपी और महिला में बहस होने लगी।उसके बाद महिला ने आरोपी को एक थप्पड़ जड़ और गाली देने लगी।इससे आरोपी ने महिला को भी एक झापड़ मारा जिससे महिला गिर गई।उसके बाद आरोपी ने गुस्से में पत्थर से महिला के सिर पर वार कर दिया कई बार पत्थर से मारने के बाद महिला की मौत हो गई।

महिला के साड़ी की गठरी में पैसे देख लिया

आरोपी नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि जब महिला ने 20 रुपिया दे रही थी।जब साड़ी की गठरी से पैसा निकालने लगीं तो उसे लगा कि बहुत नोट है।महिला ने जैसे थप्पड़ मारी उसने महिला को भी थप्पड़ मारकर गिरा दिये और पत्थर से हमला कर दिए।एक पत्थर मारने के बाद पैसा लेने लगे तो महिला ने पकड़ ली।उसके बाद उसे कई बार सिर पर मार दिए।जिससे महिला शांत हो गई। आरोपी ने महिला के पास से 1940 रुपये लेकर वहां से भाग गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान,आरोपी को देखकर पुलिस हुआ हैरान

इधर सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव झाड़ी के पड़ा देखा।महिला की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है।महिला के सिर में गम्भीर चोट के निशान हैं।वहीं बगल में खून लगा तीन पत्थर पड़ा हुआ था।पुलिस ने तीनों पत्थर को जब्त कर लिया था।उसके बाद हत्या के खुलासा करने के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वेंकटेश कुमार, थाना प्रभारी चुटिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।बताया कि स्थानीय लोगों सूचना और आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाला गया।सीसीटीवी से मिले फुटेज और स्थानीय लोगों द्वारा पहचान करने के बाद नाबालिग को निरुद्ध किया गया।उन्होंने बताए कि नाबलिग को देखने से हैरान हो गए कि कैसे ये महिला की हत्या कर दी।

भागने के लिए बस पड़ाव पहुँचा था

सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी नाबालिग घटना को अंजाम देने के बाद इधर उधर भाग रहा था।गुरुवार की रात 8 बजे करीब सूचना मिली कि एक नाबालिग जिसकी उम्र 14 ,15 साल है।खादगढ़ा बस पड़ाव में अकेले घूम रहा है।सूचना मिलते ही चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने एसआई दीपक राय,एसआई प्रभा कुमारी को दलबल के साथ बस पड़ाव भेजा और आरोपी को पकड़कर थाना लाया।उसके बाद आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो बस से बिहार आरा जा रहा था।क्योंकि उसका पैतृक गांव आरा में है।उसने बताया कैसे घटना अंजाम दिया।श्री कुमार ने बताया कि आरोपी के पिता और भाई को भी हिरासत में लिया गया था।जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। वहीं आरोपी नाबालिग का मेडिकल जांच के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा।

नशे में था आरोपी

बताया गया कि आरोपी ने हड़िया पीया फिर डेंड्राइट सूंघ लिया था।घटना को अंजाम देते वक्त नशे में था।महिला के द्वारा थप्पड़ मारने और गाली गलौज करने से उसे गुस्सा आया और महिला को मार दिया।

पाँच भाई में सबसे छोटा है आरोपी,सभी नशेड़ी है

जब आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था तो पुलिस ने आरोपी के पिता और एक भाई को हिरासत में लिया था।उससे आरोपी के ठिकानें की जानकारी ले रहे थे।बताया गया गया कि आरोपी पांच भाई है और सबसे छोटा ने इस घटना को अंजाम दिया है।बताया गया और भाई के साथ साथ पिता भी हमेशा नशा में रहता है।हड़िया दिन भर पीते रहता है।

कोयला और गोयठा बेचा करती थी:

मृतिका रुक्मिणी देवी के छोटा बेटा दिलीप मंडल ने चुटिया थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था।बताया कि उसकी माँ कोयला और गोबर चुनकर गौयठा का जलावन बनाकर बेचा करती थी।उसी से वृद्ध पिता और दिमागी रूप से बीमार भाई का पालन पोषण कर रही थी।बताया कि वो दो भाई है एक बहन है।जिसमें एक बड़ा भाई दिमागी रूप से बीमार है।वो एक राशन दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते हैं।बताया कि राँची में करीब 35 वर्षों से उसके परिवार रह रहे हैं।भाड़े के मकान में चुटिया पावर हाउस तालाब के पास रह रहे हैं।आरोपी पर हत्या करने का आशंका जताया था।उसने पुलिस को बताया था कि उसकी माँ दोपहर साढ़े तीन बजे घर से निकली थी।उसके बाद करीब साढ़े पांच बजे कुछ लोगों ने माँ की हत्या की जानकारी दी।