Ranchi:महिला की संदिग्ध मौत,पति गिरफ्तार,मायके वालों ने ससुराल में तोड़फोड़ कर रूपये और गहने लूट लिए ! पुलिस जांच में जुटी है..

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान स्थित स्वर्णरेखा नगर रोड नम्बर 3 में सरिता देवी नामक महिला की मौत हो गयी।महिला के पिता ने उसके पति,सास ससुर और ननद पर अपनी बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता मनोज चौधरी अयोध्यापूरी चुटिया निवासी ने बताया है कि उसकी बेटी की शादी धन्नजय प्रसाद के साथ वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के समय उन्होंने पांच लाख रूपये के साथ सोने के जेवर दहेज में दिए थे पर शादी के बाद उनकी बेटी को ससुराल वाले दस लाख रुपया और चार पहिया वाहन के लिए मारपीट और पड़ताडित करते थे।शुक्रवार सुबह उन्हें उनकी बेटी के मरने की सूचना मिली।उसके बाद उसके घर पहुंचे तो देखा कि बेटी बेड पर पड़ी हुई है। इसके बाद उन लोगों के द्वारा नामकुम पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलसि ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भिजवाया। फाइल फोटो

ढेड़ साल के बेटे को सीडब्ल्यूसी को सौंपा

इधर थाने में भी मृतका के परिजन उसके डेढ़ साल के बेटे अयांश पटेल को उसके पिता से छीनकर अपने घर ले जा रहे थे। जिस पर उसके पति धनंजय कुमार ने आपत्ति जतायी।उसके बाद पिता की सहमति के बाद बच्चे को सीडब्लूसी राँची को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मृतका के परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने मृतका के पति धन्नजय को गिऱफ्तार कर लिया है।उसे शनिवार को जेल भेजा जाएगा।रोती बिलखती मृतिका की माँ और बहन

बड़े बेटी दामाद के आने पर शव उठाने दिया

मौत की सूचना सुबह नामकुम थाना पुलिस को मिली।उसके बाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने एसआई अनिमेश शान्तिकारी और एसआई प्रभास दास के साथ पुलिस को घटना स्थल पर भेजा।जब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर ले जाना चाहा तो मृतका की माँ के द्वारा शव उठाने नहीं दिया जा रहा था। उनका कहना था कि उनके दामाद चाईबासा से आएंगे तभी शव उठेगा।जिसके बाद पुलिस के काफी समझाने के बाद लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद शव को उठाने दिया।

ससुराल वालों ने घर में तोड़फोड़, लगभग 23 लाख रूपये के गहने,नकदी लूटी और मारपीट की-धनंजय प्रसाद

इधर घटना के सम्बन्ध में मृतका के पति धन्नजय प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी ने पंखे में रस्सी के सहारे झूलकर आत्महत्या की है।ससुराल वालों के द्वारा उन्हें फंसाया जा रहा है। धन्नजय ने बताया कि उनकी पत्नी ने उनकी माता और पिता को घर से बाहर निकाल दिया गया था।जिसपर उन्होंने उसे डांटा था। गुस्से के कारण वे अपने माता पिता के साथ गुरुवार रात घर से बाहर बरामदे में ही सोए थे।सुबह बेटे के रोने पर उसे दूध पिलाने के लिए घर के अंदर रसोई में गए तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला है और सरिता फंदे से झूल रही है तो वे चिल्लाते हुए बेडरूम में गए और माँ पिता जी के साथ उसे फंदे से उतारा लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी तो उसने इसकी जानकारी अपने ससुराल और पुलिस को दी।जिसके बाद उसकी सास ससुर और साला उसके घर पहुंचें।धन्नजय ने बताया कि उसकी मां और उसके पिताजी के साथ मारपीट करने लगे।पड़ोसियों ने उन्हें छुडाया।वहीं तीनों ने मिलकर उनके बेडरूम स्थित अलमारी तोड़कर लगभग अठारह लाख रुपये के गहने और अलमारी में रखे लगभग पाच लाख रूपये लूट लिए। तीनों ने उनके घर में तोडफोड कर पूरा घर तहसनहस कर दिया।आलमीरा में तोड़फोड़

इधर,थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर ,मोबाइल और प्लास्टिक की रस्सी जप्त कर लिया गया है।मामले की छानबीन जारी है।वहीं बताया कि मृतका के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी मिल सकता है।अनुसंधान जारी है।सीसीटीवी का डीवीआर जप्त

वहीं उन्होंने बताया कि मृतका के पति धनंजय प्रसाद की ओर से घर मे लूटपाट और मारपीट करने का आरोप अपने सास ससुर और साला पर लगाया है।लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।घर के दरबाजे का ताला तोड़ा गया,पुलिस ने फिर से ताला लगवाया

बेड पर पड़ा महिला का शव