सरायकेला:भाकपा माओवादी ने पोस्टरबाजी कर ली छोटू कालिंदी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी,कहा पुलिस मुखबीर होने की वजह से दी गई सजा

सरायकेला: जिले कुचाई थाना क्षेत्र के काडेकेदा पुलिया के पास बीते 17 जनवरी छोटू कालिंदी की गोली मारकर की गई हत्या कि जिम्मेवारी भाकपा माओवादी ने ली है.बता दे कि भाकपा माओवादी ने पोस्टरबाजी कर हत्या की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि पुलिस मुखबीर होने की वजह से दी गई सजा.भाकपा माओवादी की दक्षिणी जोनल कमेटी की ओर से कुचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के आसपास दर्जनों पोस्‍टर साटे गए सूचना के बाद पुलिस ने पोस्‍टर को जब्‍त कर लिया और मामले कि छानबीन में जुटी हुई है.

पोस्टरबाजी कर ली हत्या कि जिम्मेवारी :-

भाकपा माओवादी की दक्षिणी जोनल कमेटी की ओर से कुचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के आसपास दर्जनों पोस्टरबाजी कर हत्या जिम्मेवारी लेते हुए छोटू कालिंदी को पुलिस का मुखबिर बताया.नक्‍सली पोस्‍टर से हत्‍याकांड में नया मोड़ आ गया है.हालांकि,अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि सही में पोस्‍टरबाजी भाकपा माओवादी की ओर की गई हैं या फ‍िर जांच की दिशा भटकाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्‍या करनेवाले ने यह काम तो नहीं किया है.

पारिवारिक विवाद में हत्‍या का शक जताया था :-

मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के छोटू कालिंदी की हत्‍या कुचाई थाना इलाके के काडेकेदा पुलिया के पास बीते 17 जनवरी को गोली मारकर कर दी गई थी 50 वर्षीय छोटू कालिंदी कुचाई से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था इसी दौरान में घात लगाए एक व्‍यक्ति ने छोटू की पीठ में गोली मार दी थी और उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी.हत्‍या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को अपने कब्‍जे में लेकर छानबीन में जुट गई थी. छोटू कालिंदी की बेटी ज्योति कालिंदी ने शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक विवाद में हत्‍या का शक जताया था.