साहेबगंज:कई घंटे के बाद भी माँ बेटी का पता नहीं चला है,गंगा नदी पार करते डेंगी(नाव) पलटने से दोनों डूब गई है

साहेबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज में नाव हादसा के कई घंटे बीतने के बाद भी नदी में डूबे माँ बेटी का पता नहीं चला है। टीन की बनी नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार करने के दौरान ये हादसा हुआ है।शव नहीं मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया गया किगुरुवार (7 अप्रैल) को हुए नाव हादसे के 12 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी नदी में डूबे मां बेटी का पता अब तक नहीं चला है।जिला प्रशासन के द्वारा अब तक रेस्क्यू कर शव को बाहर नहीं निकाले जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरव कुमार के मुताबिक नदी में माँ/बेटी की तलाश की जा रही है। शव का पता चलने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा। गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर टोपरा गांव में गुरुवार को मां बेटी गंगा में डूब गई थी।दोनों डेंगी( टीन की बनी नाव) पर सवार होकर कुछ लोगों के साथ नदी पार कर रही थी।तभी टीन की बनी नाव पलट गई. नाव में सवार अन्य लोग तैरकर निकल गए. मां बेटी को तैरना नहीं आता था वह डूब गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हरप्रसाद पंचायत के रामपुर टोपरा गांव के रहने वाले मुकेश सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मंजू देवी एवं उनकी 8 वर्षीय पुत्री कृष्णी कुमारी रोज की तरह डेंगी से नदी पार कर पशु चारा लाने के लिए जाती थी।पानी का बहाव तेज होने से डेंगी डगमगा गई। मां एवं बेटी समेत अन्य लोग गंगा नदी में डूब गए लेकिन दो को छोड़ सभी तैरकर बाहर निकल गए।