Ranchi:सरहुल शोभायात्रा रोके जाने के बाद दो गुटों में तनाव,मौके पर डीएसपी सहित तीन थाना की पुलिस पहुँची,मामला शांत कराया

राँची।जिले में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की है।लेकिन पुलिस प्रशासन और बुद्धिजीवी लोगों ने ऐसे लोगों पर पानी फेर दे रहा है।जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में गुरुवार को चकमें गांव एक बार पुनःजलने से बच गया।बताया जाता है कि गांव में मामला उस समय बिगड़ गया जब इंचापिरी,चकमें की ओर से आ रही सरहुल शोभायात्रा को डाड़ी चौक चकमें के पास विशेष समुदाय के लोगों द्वारा रोक दिया गया।समुदाय विशेष का का कहना था की मस्जिद मार्ग से होकर शोभायात्रा को नहीं जाने दिया जायेगा क्योंकि इस मार्ग से कभी शोभायात्रा नहीं निकला है।शोभायात्रा रोके जाने के बाद दोनों समुदाय आमने सामने हो गये।एक पक्ष के लोग हर वे हथियार के साथ विरोध में उतर गये।बढ़ते तनाव की सूचना के बाद डीएसपी अनिमेश नैथानी,बुढ़मू, मांडर, चान्हो,ठाकुर गांव थाना प्रभारी सदल बल के साथ चकमें पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार दिन के 12 बजे प्रशासन व दोनो पक्षों के बीच बैठक में निर्णय लिया गया था की इस रास्ते से शोभायात्रा न जाकर तालाब के रास्ते से जायेगी।परन्तु शोभायात्रा के दौरान जुलूस में शामिल लोगों का कहना था की यह सरकारी सड़क है और आम रास्ता है। अतःजुलूस इसी रास्ते से जायेगा।मामला बढ़ता देख प्रशासन एहतियातन कैम्प किये हुए है।वहीं विवाद के बाद प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया की भविष्य में डाड़ी चौक से होकर किसी समुदाय का धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जायेगा।

बता दें चकमें के इस सरकारी सड़क को लेकर वर्षों से विवाद है।वर्ष 2017 में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के दौरान यहां कलश यात्रा को लेकर भी भारी बवाल हो गया था।जिसमे प्रशासन को रबर बुलेट,आंसू गैस समेत पानी के फव्वारे छोड़े गये थे ।इस दौरान हुए पथराव में प्रशासन के लोग समेत दर्जनों लोग घायल हो गये थे।

दोनो पक्षो के लोग देर रात तक घटनास्थल पर जमे हुए थे और प्रशासन अलर्ट होकर कैम्प किये हुए है।