Ranchi:एक व्यक्ति का पाँच लाख का गहना सड़क पर गिर गया था,सीसीटीवी के माध्यम से गहना पाने वाले व्यक्ति तक पहुँची पुलिस

राँची।राजधानी के सड़कों पर मिला पाँच लाख का गहना।जिन सज्जन को मिला वो सोच रहे थे पहले पुलिस के पास जाएं या फिर जिनका ये गहना गिरा उसका पता लगाएं।इसी बीच पांच लाख रुपये का जेवर पाने वाले व्यक्ति के घर पुलिस आ धमका।इस कार्य में चुटिया थाना पुलिस की सहरानीय योगदान रहा है।जिसका जेवर गुम हुआ था उसका जेवर उसके हवाले हो गया है।जेवर पाने वाले व्यक्ति ने जेवर पुलिस के माध्यम से लौटा दिया।

क्या है मामला

चुटिया थाना क्षेत्र के सुजाता चौक के करीब अब्बू वसीम अहमद का करीब पाँच लाख के जेवर जो एक बैग में था गिर गया।पुंदाग निवासी अब्बू वसीम अहमद को ये नहीं पता था उसका जेवर आखिर किस जगह में गिरा था।पहले तो लोअर बाजार थाना गया।लोअर बाजार पुलिस ने अपने क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाला तो कहीं नहीं दिखा।उसके बाद मामला को लेकर चुटिया थाना पहुँचा।चुटिया थाना प्रभारी वेंकेटश कुमार ने एसआई गणेश कुमार को जिम्मा देते हुए कहा सीसीटीवी को देखकर इनकी मदद करें।

सीसीटीवी में एक व्यक्ति जेवर उठाते दिखा

जब एसआई गणेश कुमार ने सीसीटीवी बहु बाजार से लेकर ओवर ब्रिज तक खंगालना शुरू की तो एक व्यक्ति सुजाता चौक के पास कुछ उठाते दिखा।उसके बाद पुलिस उस व्यक्ति तक पहुँचने की कोशिश में लगे रहे।आखिर पुलिस की मेहनत रंग लाई और जेवर जिसको मिला था उस व्यक्ति तक पुलिस पहुँच गई।

पुलिस को जानकारी दे या कोई न्यूज के माध्यम से जानकारी मिले

जेवर पाने वाले दिनेश मिश्रा ने बताया कि उसे जेवर सड़क पर गिरा मिला।जब घर लेकर गए तो पुलिस को जानकारी देने सोच रहे थे।लेकिन घर के कुछ सदस्यों ने कहा जिसका है उसे देना ठीक रहेगा।इसी इंतजार में थे कि कोई कहीं से न्यूज मिले कि इस व्यक्ति का जेवर खो गया है।फिर उसे बुलाकर दिया जाएगा।इसी बीच पुलिस ने पता लगाया और मेरे पास आ गया।जैसे जेवर मिला वैसा ही रखा था।जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

जेवर पाकर पुलिस और पाने वाले मिश्रा जी को धन्यवाद दिया

अब्बू वसीम अहमद ने कहा कि पुलिस ने बहुत ही सकारात्मक पहल की।जैसे जानकारी दिए।पुलिस तुरन्त जांच पड़ताल में जुट गई।उन्होंने चुटिया थाना पुलिस को धन्यवाद दिया।वहीं दिनेश मिश्रा को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने सारी जेवरात वापस किया है।एसआई गणेश कुमार ने कड़ी मेहनत कर जिसको जेवर मिला था उस व्यक्ति तक पहुँच गया।उन्होंने सारी जेवरात पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।वहीं चुटिया थाना पुलिस ने जिस व्यक्ति का जेवर खो गया उसे बुलाकर जांच पड़ताल कर वापस कर दिया है।