Ranchi:पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन, एसएसपी,ग्रामीण एसपी,सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

राँची।राजधानी राँची के पुलिस लाइन में सदर अस्पताल व राँची में कार्यरत एनजीओ के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा,सिटी एसपी सौरभ और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रक्तदान किया। इसके अलावा 50 पुलिस पदाधिकारी व जवानों के द्वारा रक्तदान किया गया साथ है।वहीं वरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को रक्तदान करने हेतु अनुरोध किया गया है।

रक्तदान कर जीवनदान में अपना योगदान दें-एसएसपी

रक्तदान करने के बाद एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान में हिस्सा लेकर जीवनदान में अपना योगदान दें।रक्तदान महादान है।एसएसपी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता हैं।रक्त की एक बूंद किसी की भी जिंदगी बचा सकता हैं।रक्तदान करने से किसी तरह की शारीरिक कमजोरी नहीं होती है।लोगों से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया।