Ranchi:23 मार्च 2020 के बाद फिर से शुरू हुआ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक..

23 मार्च 2020 के बाद फिर से शुरू हुआ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

फुटप्रिंट चिपका कर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया गया

जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची,श्री प्रवीण कुमार प्रकाश ने स्वयं की इसकी मॉनिटरिंग

जिला परिवहन कार्यालय, रांची द्वारा लगभग 7 महीनों के बाद पुनः ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य प्रारंभ हुआ, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी ने कार्यालय के सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंस और मास्क की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरुक करने की सलाह दी।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यालय में आने वाले सभी आगंतुकों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जानकारी दी गई।

सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराने हेतु कार्यालय के सभी कर्मचारी और पदाधिकारी काफी सतर्क दिखे। कार्यालय के बाहर फुटप्रिंट चिपका कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया गया। जो कोविड-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंस का अनुपालन हेतु बहुत ही कारगर साबित हुआ।

इसकी सराहना जिला परिवहन कार्यालय में आने वाले आगंतुकों द्वारा भी की गई।