Ranchi:30 से ज्यादा कांडों में शामिल शातिर चेन स्नेचर इमरोज उसका साथी शेखू गिरफ्तार,अपराधी इमरोज ने मारी थी एसआई को गोली,चेन छिनतई कर लाखों की सम्पति अर्जित की है

18 मार्च दिन गुरुवार को चुटिया के मकचुंद टोली में हुई घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।अगर लोगों ने थोड़ी से हिम्मत दिखाई होती तो शायद कल अपराधी घटना स्थल पर ही पकड़े जाते।देखें वीडियो-

राँची।राजधानी राँची के अलावा कई शहरों में सड़कों पर महिलाओं को निशाना बना कर सोने के चेन छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा।शातिर चेन स्नेचर इमरोज समेत दो शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी इमरोज अंसारी उर्फ बाबू और तौक़ीद मल्लिक उर्फ शेखू शामिल है।दोनों शातिर अपराधी की गिरफ्तारी एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम,सिटी डीएसपी अमित सिंह,साइबर डीएसपी यशोधरा,चुटिया, नामकुम,सदर,लोअर बाजार ,लालपुर थाना प्रभारी और तकनीकी शाखा और एसएसपी की स्पेशल टीम के द्वारा कार्रवाई में हुई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ 30 पीस सोने का चेन, लोडेड पिस्टल, लूट की घटना में इस्तेमाल स्कूटी समेत कई सामान जप्त किए है।

जानकारी एसएसपी ने आज संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को दी।प्रेस वार्ता में एसएसपी के अलावे सिटी एसपी,सिटी डीएसपी,साईबर डीएसपी,चुटिया,लोअर बाजार,सदर और लालपुर थाना प्रभारी अन्य मौजूद थे।एसएसपी ने कहा कि पूरे मामले का खुलासा गुरुवार की शाम 5 बजे घटित घटना के 10 घंटे के अंदर हुआ है। गिरफ्तार अपराधी पूर्व में गुमला और लोहरदगा से दो-दो बार जेल जा चुका है। वहीं,राँची के कई थाना में वांछित है। उन्होंने कहा कि दोनों शातिर अपराधी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।राँची पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

दोस्त को पुलिस अधिकारी के चंगुल से छुड़ाने के लिए अपराधी ने मारी गोली

जब चुटिया थाना क्षेत्र में अपराधी की रेकी के बाद दारोगा सुभाष द्वारा पकड़ा गया था। अपराधियों ने दारोगा सुभाष को गोली तब मारी, जब अपराधियों को हथियार के साथ दबोचने के लिए वे अकेले ही पीछा करते हुए बाइक से पहुंच गए। दारोगा ने अपराधियों को देखकर रोका और भिड़ गए। इस पर अपराधियों ने दारोगा (एसआई) पर हमला कर दिया। इस दौरान अपराधी दारोगा से धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। इस बीच अपराधी इमरोज ने अपने पास से पिस्टल निकाली और गोली मार दी। इससे दारोगा सुभाष लकड़ा घायल हो गए। गोली उनकी जांघ में लगी, गोली लगते ही अपराधी मौके से फरार हो गए। सुभाष वर्ष 2018 बैच के दारोगा हैं और मूल रूप से गोड्डा के रहने वाले हैं।

facebook sharing button
twitter sharing button
messenger sharing button
whatsapp sharing button

साहसी दरोगा:
चुटिया थाना में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र लकड़ा ने साहस का परिचय दिया है।अपराधी को पकड़ने के लिए अकेले भीड़ गए अपराधियों से लोग देखते रहे।दो अपराधियों को पटक दिया।अपराधियों से भिड़ने के दौरान दरोगा ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों का डटकर सामना किया और उसके पिस्टल का एक मैगजीन छीन लिया।लेकिन दूसरे अपराधी के गोली मारने के बाद घायल होने पर दोनों अपराधी छुड़ाकर भाग गया।गोलीबारी की घटना से घायल दरोगा को आनन-फानन में इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया।वहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रेफर किया गया ।जहां इलाज जारी है

हाल के दिनों में दर्जनों से ज्यादा छिनतई की घटना घटी है।

पुलिस में अनुसार चुटिया इलाके में हाल के दिनों में छिनतई की दर्जनों से ज्यादा घटना घटित हुई थी। छिनतई करने वाले दोनो अपराधियो को पुलिस ने पहचान लिया था। इसी बीच यह जानकारी मिली थी कि दोनों अपराधी चुटिया पक्का कुआँ से होकर गुजरने वाले हैं। जिसके बाद सुभाष लकड़ा वहां अपराधियों को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सुभाष ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों अपराधियों को धर दबोचा, लेकिन इसी बीच अपराधी सुभाष को गोली मारकर फरार हो गए। घटना के बाद राँची पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी और पुलिस ने दोनों अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस और अपराधी भिड़े थे राहगीर तमाशा देख रहे थे