Ranchi:जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट,दोनों पक्षों ने लालपुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटनाएं लालपुर थाना क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर ईस्ट जेल रोड लालपुर में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में दो सितंबर को दोनों पक्षों की ओर से लालपुर थाने में एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली प्राथमिकी ईस्ट जेल रोड निवासी वेदालोक कुमार की ओर से तीन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें सुरेंद्र लिंडा, महेंद्र लिंडा और नयन लिंडा शामिल है। आरोप है कि आरोपी 10 अज्ञात लोगो के साथ वेदालोक कुमार के घर में डंडा और हाथ में पत्थर लेकर घुस गए। फिर जान से मारने की नियत से उनपर हमला कर दिया। उनके कोचिंग सेंटर पर भी तोड़ फोड़ की। आरोप है कि सुरेंद्र लिंडा बार बार कह रहे थे कि परिवार सहित यहां से चले जाओ नहीं तो सभी को मार देेंगे। सुरेंद्र लिंडा और उनके साथ आए अज्ञात लोगो ने वेदालोक को धमकी दी की 24 घंटे के अंदर वे लोग नहीं जाते है तो उन सभी को जान से मार देंगे। वहीं दूसरी प्राथमिकी सुरेंद्र लिंडा की ओर से चार के विरुद्ध नामजद दर्ज कराई है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें पार्वती लिंडा, वेद प्रकाश लिंडा, वेदालोक लिंडा और विजय लिंडा शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि जिस जमीन पर न्यायालय से उन्हें डिग्री मिली हुई है उसपर पार्वती लिंडा और उनके पुत्रों वेद प्रकाश और वेदालोक लिंडा सहित अन्य के द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जब उन्होंने निर्माण रोकने के लिए कहा तो वे लोग गाली गलौज करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि वे लोग धक्का मुक्की करने लगे। उन लोगो ने उनके घर की दीवार भी तोड़ दी। घर में घुसकर उन लोगो ने उनके साथ मारपीट भी की।