Ranchi:रातू तालाब में सुबह का अर्घ्य देने जा रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत,कई घायल,मैजिक वाहन और ट्रैक्टर में हुई टक्कर…

राँची।रातू थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है।इस सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।चैती छठ पूजा का सुबह का अर्घ्य देने जा तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जबकि कई लोग घायल हुए है। यह घटना जिले के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ के शिव मंदिर के समीप सोमवार की सुबह हुई है। जहां अर्घ्य देने जा रहे लोगो को तालाब लेकर जा रहे मैजिक वाहन ने सड़क के दूसरी ओर जा रहे बालू लोड ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया हैं।घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि मैजिक वाहन पर कुछ लोग छठ पूजा का अर्घ्य देने जा रहे थे, इसी दौरान मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर को पार करते सड़क दूसरी ओर जाकर ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

रजानकारी के अनुसार,चैती छठ के दौरान सुबह की अर्घ्य के लिए पिकअप वैन में सवार होकर जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दो महिला और एक बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। घटना राजधानी के रातू इलाके के काठीटांड़ के शिव मंदिर के पास करीब साढ़े 5 बजे सुबह हुई है।

वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। सभी घायलों का इलाज सीएचसी रातू में की गई। मरने वालों में कमला देवी (55) पति रामचंद्र यादव, अराध्या कुमारी (9) पिता विनोद साहु और कौशल्या देवी (55) पति यदुनंदन प्रसाद शामिल हैं।

घायलों में कमला देवी (53) पति नंदू साव, निक्की कुमारी (22) पिता नंदू साव, रुना देवी (50) पति नंदु साव, प्रियंका देवी (44) पति घनश्याम साहु, रंजना कुमारी (15) पिता राजेश साहु, सुषमा देवी (50) पति विनोद कुमार, कार्तिक (6) और अभिमन्यू ( 8 पिता) विनोद साहु शामिल हैं। निक्की कुमारी की स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है।

पीसीआर और मोबाइल टाइगर ने बचाई जान

जिस वक्त यह घटना घटी। उस समय सड़क पर लगभग सन्नाटा था। पीसीआर और मोबाइल टाइगर तुरंत घटना स्थल पहुंचे। आनन-फानन में सभी घायलों को निकाल कर टेंपो में सवार कराकर हॉस्पिटल पहुंचवाया। जिससे काफी लोगों की जान बच गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मचा हुआ था। परिजनों से लेकर देखने वाले सभी लोगों की चीत्कार से दिल दहल उठ रहा था।