Ranchi:स्कूल में लगी आग,कम्प्यूटर सहित कई समान जले,स्थानीय लोगों ने आग बुझाया

राँची।जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी,बाजारटांड़ में बुधवार की सुबह आग लग गई।बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि छुट्टी होने के कारण स्कूल में कोई नहीं था। इससे किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है।वहीं स्कूल के बगल में ही रह रहे शिक्षक गिरधर मिश्रा आग की सूचना मिलने पर तुरंत स्कूल पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने आग को बुझाया। लगभग आधा घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मैक्लुस्कीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। 15 से 20 मिनट में आग पर काबू कर लिया गया।शुरुआती जांच में कार्यालय में रखे 3 कम्प्यूटर, ऑफिस की कुर्सियां और कुछ जरूरी दस्तावेज जलने की बात सामने आ रही है। अब जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने का नुकसान हुआ है।

इधर स्कूल के हेडमास्टर उत्तर कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से ही स्कूल बंद है। यहां 1 जनवरी तक छुट्‌टी है। उन्होंने बताया कि स्कूल के ऊपर से स्थानीय लोग बिजली की तार ले गए हैं। इसी से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने लोगों से ऐसा करने से मना भी किया गया है लेकिन लोग उनकी बात नहीं मान रहे हैं।पुलिस छानबीन में जुटी है।