Ranchi:चोरी की बाइक बेचने निकला था,जांच के क्रम में धराया, निशानदेही पर पांच बाइक बरामद,चार बाइक चोर गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना पुलिस ने चोरी के पाँच बाइक के साथ चार बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवकों में सूरज गंझू ,पिता राजेंद्र गंझु,कोयरी बेड़ा,अनिल कच्छप,पिता बिमल कच्छप, अनिल लिण्डा,पिता अर्जुन लिण्डा दोनों चरनाबेड़ा निवासी, बिरसा टुटी,पिता फगुआ मुंडा, कोलाद, नामकुम शामिल हैं।

नामकुम थाना परिसर में प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया।जाँच के दौरान रामपुर रिंग रोड की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा एवं कागजात की मांग की। युवकों ने कागज़ात नहीं दिखाया।जांच के क्रम में बाइक चोरी की निकली और जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे।पकड़े गए युवकों ने बताया कि बाइक चोरी की है।जिसे बेचने के लिए निकला था।निशानदेही पर चोरी की पांच बाईक जब्त किया गया एवं चोरी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।


जब्त बाइक में पल्सर आरएस 200 जेएच 01 सीटी 2850, पल्सर एनएस 200, विना नंबर का, हीरों ग्लैमर जेएच 01एफ 8880, केटीएम ड्यूक जेएच 01डीबी 7791, हीरों स्पलेंडर जेएच 01 एवी 1730 है।

इधर कार्रवाई में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,सअनि राजेश कुमार राय एवं सशस्त्र बल शामिल थे।