Ranchi:ग्रामप्रधान का नक्सलियों द्वारा अपहरण की सूचना है,ग्रामप्रधान के कोई भी परिजन थाना नहीं पहुंचा है…

राँची:नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातु पंचायत के सोगोद गांव के ग्रामप्रधान संदीप सुंडिल का नक्सलियों के द्वारा अपहरण की सूचना है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 से 8 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बीती रात ग्रामप्रधान संदीप सुंडिल का घर से अपहरण कर लिया।

घटना की सूचना पुलिस को शनिवार को मिली.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्दी पहने 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ग्राम प्रधान संदीप सुंडिल सोगोर गांव स्थित घर पहुंचे।बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधियों ग्राम प्रधान के घर का दरवाजा खुलवाया और अपने साथ ग्राम प्रधान को लेकर चलते बने.घटना के बाद भी ग्राम प्रधान के परिजनों के द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी.हथियारबंद अपराधियों के द्वारा ग्राम प्रधान का अपहरण क्यों किया गया अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.इस मामले में नक्सलियों का हाथ होने का आशंका जाहिर किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान का अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण करके ले जाने के बाद ग्राम प्रधान के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी. शनिवार की दोपहर पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.ख़बर लिखे जाने तक ग्राम प्रधान के परिजनों के द्वारा अब तक नामकुम थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और ना कोई परिजन थाना पहुंचे हैं।

इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि ग्रामप्रधान का अपहरण फिरौती के लिए किया गया है।सूत्र बताते हैं कि 10 लाख की रकम की मांग किया गया है।परिजन द्वारा थाना नहीं पहुंचने का कारण ये बता रहे हैं कि मामला फिरौती की रकम में सेटल करने का भी हो सकता है।फिलहाल मामला सस्पेंस बना हुआ है।पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर मामले की जांच की जा रही है।ग्रामप्रधान के घर मे कोई नहीं है गांव वाले से पूछने पर कोई भी कुछ बतलाने से इंकार कर रहे हैं।