चाईबासा में आपसी विवाद में पति पत्नी की हत्या,चार बच्चे हुए घायल….

चाईबासा: जिले टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह गांव में शुक्रवार को पति-पत्‍नी की दावली से गोदकर हत्‍या कर दी गई और आरोपियों ने दावली से मारकर चार लोगो को घायल कर दिया.मृतक में घोनो लागुरी और उसकी पत्नी दसमति लागुरी शामिल है. बताया जा रहा है कि घटना का अंजाम मृतक घोनो लागुरी के रिश्ते भाई लगने वाले चुंदी लागुरी ने आपसी विवाद के चलते दिया है.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

आपसी विवाद के चलते दिया गया घटना का अंजाम:-

मिली जानकारी के अनुसार जामडीह गांव में रहने वाले घानो लागुरी का भाई चुंदी लागुरी से आपसी विवाद चल रहा था.इसी दौरान शुक्रवार चुंदी लागुरी घोनो लागुरी के घर पहुंचा और पानी का मांगा.जैसे ही घोनो ने दरवाजा खोला दावली से चुंदी ने घोनो पर वार कर दिया.वह जमीन पर गिर गया.बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी दसमती लागुरी पर भी चुंदी ने वार कर दिया.दोनों की मौके पर मौत हो गई.उसके बाद चुंदी लागुरी चार लोगों को पर भी हमला किया और जिनमें 4 लोग घायल हो गए.

मौके से फरार हुआ आरोपी:-

घटना को अंजाम देने के बाद चुंदी मौके से फरार हो गया.मामले की जानकारी होने पर टोंटो पुलिस जामडीह गांव पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.जिसमें गंभीर रूप से घायल तीन वर्षीय किरण लागुरी को उचित इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।