Ranchi:डायवर्ट रूट काे जाम मुक्त रखने के लिए पुलिस की सख्ती बढ़ी,सड़क किनारे पार्क किए वाहन ताे जब्त करेगी पुलिस…

राँची।राजधानी राँची में कांटाटाेली फ्लाईओवर निर्माण कार्य काे लेकर बहु बाजार से कर्बला चाैक की ओर किए गए डायवर्ट रूट काे जाम मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बढ़ी दी है। बसरटाेली में जाम की स्थिति ना बने, इसके लिए प्रत्येक 50-100 मिटर की दूरी पर ट्रैफिक जवान काे तैनात किया जाएगा। बिरसा चाैक से सुजाता चाैक हाेते हुए बहु बाजार से कांटाेटाेली की ओर जाने वाले बाइक-कार समेत अन्य निजी वाहनाें काे डायवर्ट रूट बसरटाेली में किसी प्रकार की परेशानी ना हाे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बसरटाेली में रहने वाले लाेगाें से सड़क किनारे गाड़ी पार्क नहीं करने का आग्रह ट्रैफिक पुलिस ने किया है। लाेगाें से चिन्हित किए गए अपने निजी जगह में ही गाड़ी लगाने की बात कही गई है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि बसरटाेली में सड़क किनारे काेई भी व्यक्ति गाड़ी पार्क करता है ताे उसे जब्त कर थाना भेज दिया जाएगा। गाड़ी मालिक से थाने में काटे गए चालान की राशि के अलावा टाेइंग चार्ज के रूप में अतिरिक्त पैसा लिया जाएगा। मालूम हाे कि कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिशप स्कूल के पास पहुंचने की स्थिति में बिरसा चौक, सुजाता चौक और मुंडा चौक की ओर से कांटाटोली की ओर जाने वाले कार व बाइक काे बहु बाजार चौक से कर्बला के रास्ते पर जाकर संत पॉल स्कूल के सामने से बसर टोली होते हुए बिशप स्कूल के बगल से निकलकर कांटाटोली के रास्ते गंतव्य स्थान तक जाने का प्रावधान किया गया है।

बसरटाेली से 4 कार जब्त, 15 अतिरिक्त ट्रैफिक जवान हाेंगे तैनात

बसरटाेली में डायवर्ट रूट पर जाम की स्थिति ना हाे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यही वजह है कि ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे खड़ी 4 कार काे जब्त कर रविवार काे थाना ले गई। वहीं बसरटाेली राेड में ट्रैफिक स्मूथ रखने के लिए साेमवार से ट्रैफिक पुलिस के 15 अतिरिक्त जवानाें की तैनाती की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।