#RANCHI:पुलिस ने तीन थाना क्षेत्र से आठ अपराधी को गिरफ्तार किया,एसएसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी..

राँची।राजधानी राँची की पुलिस ने अलग अलग आपराधिक घटनाओं में शामिल कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पहला मामला नामकुम थाना का है।जहां से पुलिस ने बुधवार को खरसीदाग ओपी क्षेत्र से राजस्थान के एक ट्रक का चालक रवीन्द्र विश्नोई से लूटपाट करने के आरोप में अरगोड़ा भट्ठा मुहल्ला निवासी मो सरवर आलम मो वसीम वा हिंदपीढ़ी लाहकोठी निवासी इरफान आलम को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने चालक से लूटे गये 500 रुपये व ऑटो व एक चाकू बरामद किया है।

वहीं इटकी थाना पुलिस ने अवैध रूप से नशीले पदार्थ के कारोबारी अजय साहु को गिरफ्तार किया है।उसके पास से पुलिस ने 2 किलो 50 ग्राम गांजा व 35 चिल्लम बरामद किया।

तीसरी उपलब्धि मैक्लुस्कीगंज थाना का है।जहां से पुलिस ने एक व्यवसायी को लूटने की योजना बनाकर चार अपराधियों को विश्वकर्मा,राजा सिंह उर्फ ​​ब्रजेश ,जसीम अंसारी, साहिल अंसारी को गिरफ्तार कर बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित एक मोनू रजक के ईंट भट्ठा के पास कुछ अपराधी जमा हो कर खाना पीना कर रहे हैं वही सूचना पर खलारी डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में गयी टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त चारो को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ये चारो किसी व्यवसायी को लूटने की मंशा से वहां जमा थे साथ ही फाइनेंस कंपनी से लूटपाट की घटना में को अंजाम भी दिया था वो भी स्वीकार किया।पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा दस गोली व भारत फाईनेंस कंपनी से लूटी गयी 1 लाख 71 हजार 230 रुपये बरामद किया है।बता दें खलारी थाना क्षेत्र में बीते 7 जुलाई को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई चार लाख रुपये लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।