Ranchi:झारखण्ड सरकार का फर्जी टैग लगा नकली विदेशी शराब खपाने की थी तैयारी, चुटिया पुलिस ने दो पर नामजद प्राथमिकी की दर्ज

–चुटिया राम मंदिर के पास 24 फरवरी की अहले सुबह 4.30 बजे गश्ती पार्टी ने एक स्कॉर्पियों पकड़ा था, जिसमें मिले थे 37 कार्टन विदेशी शराब

राँची।झारखण्ड सरकार का फर्जी टैग लगा बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब खपाने की तैयारी राँची में थी। चुटिया पुलिस ने राम मंदिर के पास से 24 फरवरी की अहले सुबह 4.30 बजे एक स्कॉर्पियों गाड़ी को पकड़ा था, जिसमें 37 कार्टन अवैध विदेशी शराब पकड़ा गया था। इस मामले में चुटिया थाना में दो के विरुद्ध नामजद व स्कॉर्पियों मालिक पर प्राथमिकी दर्ज हुआ है। जिनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें स्कॉर्पियों का चालक चतरा सिमरिया निवासी कमल कांत गुप्ता और पीपी कंपाउंड राँची निवासी सिटू बाबू उर्फ सिटू सरदार शामिल है। इनके विरुद्ध चुटिया पुलिस ने भादवि की धारा 420, 290, 273, 272, 34, झारखण्ड उत्पाद शुल्क अधिनियम 1915 47ए और 55 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चालक ने किया खुलासा, सिटू सरदार ने टाटीसिलवे से शराब लेकर राँची मंगाया था

गिरफ्तारी के बाद गाड़ी के चालक कमल कांत गुप्ता ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि शराब की पेटियों को पीपी कंपाउंड निवासी सिटू बाबू उर्फ सिटू सरदार ने उसे टाटीसिलवे ओवर ब्रिज के पास से गाड़ी में लोड कर राँची ले जाने के लिए कहा था। जो शराब पकड़ा गया उसपर फर्जी झारखण्ड सरकार का टैग भी लगा हुआ था। गाड़ी में सात कार्टन में 336 बोतल 180 एमएल का ब्लू प्रीमियम व्हीस्की, 750 एमएल का प्लास्टिक बोतल में 30 कार्टन किंग्स रॉयल प्रेस्टिज व्हिस्की पकड़ा गया। सभी शराब की बोतलों पर झारखण्ड सरकार का फर्जी टैग लगा पाया गया।बताया कि बड़े पैमाने पर नकली शराब बाजार में खपाने का काम सालों से करते आ रहा है।इधर पुलिस मामला दर्ज कर शराब माफिया तक पहुँचने में लगा है।