Ranchi:अवैध तरीके से कंटेनर में छुपाकर ले जा रहे 50 गौवंश बरामद,कंटेनर जप्त,पिठौरिया थाना पुलिस ने जप्त किया है।

राँची।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिठोरिया थाना के दारोगा विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने कारवाई करते हुए 50 पशु लदे एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया है।बताया गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि गौतस्कर एक कंटेनर में दर्जनों पशुओं को लेकर जा रहे है।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पिठौरिया उरुगुटु मार्ग पर कंटेनर को रोका गया जांच में पशु लदा पाया गया।वहीं चालक को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है।

झारखण्ड में गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम,2005 लागू है।इसका मकसद प्रदेश में बड़ी तादाद में हो रही गो हत्या को रोकना है।लेकिन कानून के रहते अभी भी पूरी तरह से इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है।तस्करों का सिंडिकेट प्रदेशभर में फैला हुआ है।सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बीते छह दिसंबर को बुंडू थाने की पुलिस ने टोल प्लाजा के पास 90 गौवंश पशुओं से लदे तीन ट्रकों को जब्त किया।इसमें से 57 गाय और 33 बछड़े शामिल हैं. खचाखच भरे ट्रक से ले जाने के क्रम में एक गाय और 14 बछड़े मृत पाये गये थे।वहीं उसी दिन पिठौरिया इलाके से भी दर्जनो पशुओं को एक गाड़ी से बरामद किया गया था।