Ranchi:जबरन जमीन कब्जा करने की कोशिश,स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो फायरिंग कर फरार हो गया.

राँची।भू-माफिया ने जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो स्थानीय लोगो ने विरोध शुरू कर दिया। भू माफिया ने स्थानीय लोगो पर दबंगई करने की कोशिश की,इसके लिए फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस के आने की सूचना पर भू माफिया फरार हो गया।घटना सोमवार की है।एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित पोखरटोली में सोमवार को तब फायरिंग की घटना हुई जब एक भू माफिया अलताफ ने 60 डिसमिल जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।मामले की जानकारी एयरपोर्ट थाना को मिली। पुलिस विवाद देख वहां पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले भू माफिया अलताफ अपने गुर्गों के साथ भाग निकला।

शराब पीलाकर औने पौने दाम में ले लिया भू माफिया ने

मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखरटोली में 60 डिसमिल जमीन मंगरा पाहन के नाम है। जिनके एक वंशज शंकर कच्छप को उक्त जमीन को एक भू माफिया अलताफ ने शराब पिला व कुछ पैसे देकर एकरारनामा करा लिया है। सोमवार को करीब 11 बजे करीब 25-30 की संख्या में भू माफिया अपने लोगो के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचा था। इसी क्रम में पोखरटोली के स्थानीय लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध देख अलताफ ने अपनी कार से हथियार निकाल फायरिंग की गई। फायरिंग होने के बाद स्थानीय लोगो ने उक्त वाहन को घेर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने की सूचना पाकर अलताफ वहां से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगो का विरोध देखते हुए जमीन पर चल रहे काम को बंद करा दिया है।