Jharkhand:शादी समारोह में शामिल होने के बाद ड्युटी पर जा रहें थें लातेहार,सड़क हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत।

राँची।राँची नामकुम के कोचा टोली निवासी सरधु बड़ाइक शादी समारोह में शामिल होने नामकुम आए थे।समारोह में शामिल होने के बाद रात में चुटिया में बच्चों के साथ रुकें।सोमवार की सुबह चार बजे ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पत्नी पुतुल देवी के साथ बाइक से लातेहार के लिए निकलें थे इसी दौरान चंदवा में दुर्घटना हो गई।जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।सरधु के दो बेटे पप्पू बड़ाइक, अमित बड़ाइक एवं दो बेटी नेहा एवं दृष्टि है।चारों बच्चे चुटिया के मकचुंदटोली में रहते हैं जबकि सरधु अपनी पत्नी के साथ लातेहार में रहते थे।उनके कोचा टोली स्थित घर में बड़े भाई दीपक बड़ाइक का परिवार रहता है।राँची आने पर सरधु कोचा टोली जरुर जातें थें।घटना की सूचना मिलने के बाद रिश्तेदारों एवं आसपास के लोग उनके घर में जुटने लगे।स्थानीय लोगों ने बताया कि सरधु काफी मिलनसार थे ,जब भी आते थे लोगों से मिलते थे. बड़े भाई के लड़के ने बताया कि पिंडारकोम में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे।समारोह में शामिल होने के बाद कोचा टोली घर आएं तीन चार घंटे रुकने के बाद चुटिया बच्चों के घर चलें गए थे।परिजनों ने बताया घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके बेटे व अन्य परिजन लातेहार गए थे।पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात को दोनों का शव कोचा टोली लाया गया। मंगलवार को कोचा टोली स्थित स्वर्णरेखा नदी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।परिवार वालों ने बताया कि इससे पहले दोनों दिपावली में आएं थें।