Ranchi:तीन और महिला मजदूर की मौत,दुर्घटना में अबतक चार महिला सहित पाँच लोगों की मौत हुई है,एक महिला की स्थिति नाजुक,परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह कार और ऑटो में टक्कर हुई थी।जिसमें ऑटो में सवार केटरर और एक महिला मजदूर की मौके पर मौत हो गई थी।और करीब आधा दर्जन से ज्यादा महिला मजदूर और ऑटो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था।इलाज के दौरान तीन और महिला मजदूर की मौत हो गई है।इस दुर्घटना में अबतक पांच की मौत हो गई है। बुधवार को केटरर संतोष यादव और एक महिला का शव पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था। तीनों महिलाएं चुटिया की है,जिसकी मौत हुई है

आज गुरुवार को तीन महिला मजदूर का शव पोस्टमार्टम के बाद कि चुटिया पावर हाउस तालाब के पास पहुँचा है।तीनों गरीब परिवार से है।तीनो चुटिया के रहने वाली थी।वहीं दाह संस्कार में के लिए समाजसेवी सह जेएमएम नेता मंटू पांडेय की अगुवाई में अन्य समाज के लोगों ने मिलकर दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं।मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग कट रहे हैं।परिजनों का आरोप है कार चालक ने लापरवाही से ऑटो में टक्कर मारी है।जिससे पाँच लोगों की मौत हो गई है।मृतकों में संतोष यादव,करनी देवी,झालो देवी,सालो देवी और सावित्री देवी है।वहीं एक महिला की स्थिति गम्भीर है।