Ranchi:पुलिस को बड़ी सफलता मिली, 62 लाख की जेवर चोरी और बाइक लूट की घटना में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार

राँची।राँची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 11 जनवरी की देर रात डोरंडा थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स दुकान में 62 लाख की जेवर चोरी और बाइक लूट की घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के दो दिन के बाद ही घटनाओं में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जिनमें रितेश वर्मा,अनुप ठाकुर, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद अफरोज और मोहम्मद अरमान अंसारी शामिल है।पुलिस ने इनके पास से 800 ग्राम सोना बना आभूषण, 23 ग्राम चांदी बना आभूषण, बाइक, समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

बता दें बीते 11 जनवरी की रात अपराधियों द्वारा डोरंडा थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित न्यू सोनी ज्वेलर्स दुकान का शटर काटकर सोने चांदी का 62 लाख रुपया का जेवर चोरी कर लिया गया था। इससे पहले बीते 10 जनवरी की रात डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित डिबडीह ओवरब्रिज के पास अपराधियों द्वारा चाकू के बल पर एक पुलिसकर्मी से बाइक की लूट कर ली गई थी। इन दोनों घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया था।पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों घटनाओं में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।