गुमला:तेज रफ्तार में पिकअप वैन पेड़ से जा टकराया,तीन युवक गाड़ी में घंटों फंसा रहा,जबतक गैस कटर और जेसीबी की सहायता से निकाला,तबतक एक युवक की मौत हो गई

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के सिसई प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग में रेड़वा देवी मंडप के समीप गुरुवार को पिकअप गाड़ी पेड़ से जा टकरायी। इस सड़क हादसे में भरदा लिटाटोली निवासी विमल मिंज 16 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि खोरा भकुआटोली निवासी सुभाष उरांव व चालक बंदी उरांव घायल है।स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के सहयोग से तीनों को रेफरल अस्पताल सिसई पंहुचाया गया। जहां चिकित्सकों ने विमल मिंज को मृत घोषित कर दिया।वहीं दोनों घायलों का प्राथमिक करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही सिसई पुलिस रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार तीन युवक जेएच 08 एच 4181 मैक्सिमो पिकअप वैन में सवार होकर भकुवा टोली से राँची सामान लाने जाने के क्रम में पिकअप वैन की गति काफी तेज होने पर मुख्य पथ में रेड़वा देवी मंडप के समीप बड़ा गड्ढा को बचाने के क्रम में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया।और पेड़ से जा टकराया।तीनों युवक गाड़ी में घंटों फंसे रहे।बड़ी मुश्किल से तीनों को निकाला गया। परंतु तब तक विमल मिंज की मौत हो गयी थी।गैस कटर से गाड़ी को काट कर व जेसीबी मशीन की मदद से दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।