Ranchi:मामला शांत कराने पहुँची पुलिस पर हमला,एसआई और एएसआई घायल,आरोपी परिवार फरार..

राँची।राजधानी राँची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर एक परिवार ने हमला कर दिया।थाना क्षेत्र के कचनार टोली हटिया के एक मुस्लिम परिवार ने दो पुलिस पदाधिकारी को मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम में किसी ने कचनार टोली हटिया के पास के रहने वाले एक व्यक्ति ने जगरनाथपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि कोर्ट में गवाही देने पर कुछ लोग आकर मारपीट और गाली गलौज किया है।उसके बाद जगरनाथपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी कचनार टोली पहुँचे थे।वहां पर मारपीट गाली गलौज करने वाले लोगों को जब पुलिस ने पुछताछ और गाली गलौज और मारपीट करने का कारण पूछा तो पुलिस पर ही हमला कर दिया।जिससे जगरनाथपुर थाना के दो पुलिस पदाधिकारी एसआई संजय कुमार और एएसआई ललन कुमार से मारपीट करने लगा जिससे दोनों को काफी चोंटे लगी।दोनों घायल हो गए हैं।उसके बाद सूचना पर जगरनाथपुर थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँची।बताया जाता है कि जब मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुँची तो हमला करने वाले परिवार सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।पुलिस छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार कचनार टोली हटिया के पास के एक व्यक्ति ने कोर्ट में आरोपी परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ गवाही दिया था।इसी में मुस्लिम अंसारी के परिजन गवाही देने वाले के दुकान में पहुँच कर मारपीट और गाली गलौज किया।जिसके साथ मारपीट और गालीगलौज हो रहा था उसने पुलिस को बताया कि उसने गवाही दी तो आरोपी उसके साथ मारपीट और गाली गलौज किया है। उसके बाद रात में आरोपी के घर पुलिस पहुँची थी।आरोपी के परिजन महिला पुरुष मिलकर पुलिस वाले से भिड़ गया।और मारपीट करने लगा।जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।आरोपी परिवार फरार है।पुलिस आरोपी परिवार की तलाश में जुटी है।