Ranchi:जबरन बंधक बनाया,फिरौती के तौर पर ज्वेलरी का समान ले लिया,दो जेवर व्यवसायी गिरफ्तार,फिरौती के तौर पर लिया गया समान बरामद…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने जेवर व्यवसायी कुश कुमार तर्वे को बंधक बनाने और जबरदस्ती जेवर लेकर रखने के आरोप में व्यवसायी मनोज सोनी व उसके मित्र दिलीप सोनी (लोहरा कोचा, लालपुर) को गिरफ्तार किया है।दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया है।वहीं आरोपी के पास से फिरौती के तौर पर लिया गया 825 पीस नोज पिन (गोल्ड प्लेटेड) व मोबाइल बरामद किया गया हैे। इस संबंध में कुश कुमार तर्वे की पत्नी ने चुटिया थाना में कुश को बंधक बनाये जाने का आरोप लगाते हुए मनोज सोनी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी।उसमें उन्होंने बताया था कि मनोज सोनी ने उसके पति को बंधक बना कर चुटिया में रखा है।उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुश को बरामद कर लिया और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि पीड़ित कुश कुमार तर्वे का कहना है कि वह अन्य व्यवसायी से सस्ता में राजधानी के कई दुकानों को नोज पिन या अन्य ज्वेलरी समान उपलब्ध कराता है।उसी के कारण मनोज सोनी उसका दुश्मन बन गया था।मनोज साेनी का कांटाटोली में जेवर का दुकान हैे़।मनोज सोनी ने कुश को रविवार को दुकान में बुलाया था और कहा कि ज्वेलरी का समान कहाँ हैं, कुश ने कहा आप तो ऑर्डर नहीं दिए थे इसलिए समान लेकर नहीं आये हैं।उसके बाद मनोज ने अपने दोस्त दिलीप के साथ कुश को बंधक बना लिया और मारपीट करने लगा।थाना प्रभारी ने बताया कि मनोज और दिलीप ने कुश से कहा कि 25 हजार और सस्ता वाला नोजपिन दो तभी जाने देंगे।उसके बाद कुश ने कहा पैसा नहीं है उसके बाद मनोज ने कहा पत्नी को फोन करो और पैसा और नोजपिन लेकर आने बोलो।उकसे बाद कुश ने पत्नी को फोन कर नोजपिन लेकर आने बोला।पत्नी जब नोजपिन लेकर आई,उसके बाद समान रखकर कुश को जाने दिया।

पति पत्नी ने सीएमओ में शिकायत की

बताया जाता है कि मनोज सोनी और दिलीप सोनी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित दम्पति ने सीएमओ में शिकायत की।सीएमओ से एसएसपी को मामले की जानकारी दी।उसके बाद एसएसपी के निर्देश पर चुटिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया।

वहीं गिरफ्तार मनोज सोनी ने चुटिया थाना पुलिस को बताया कि कुश के पास उसका कुछ रुपये बाकी थे,वह नहीं दे रहा था, इसलिए उसको बंधक बना लिया था।

“आरोपी दोनों दुकानदार ने जबरन व्यवसायी को बंधक बनाकर मारपीट की और जबरदस्ती घर से समान मंगाकर रख लिया।पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया,दोनों आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।अगर पैसे की लेनदेन है तो इस तरह बंधक बना लेना और जबरदस्ती समान रख कर पैसा वसूली नहीं कर सकते हैं।दोनों आरोपी ने अपराध किया है”–दीपक कुमार,सिटी डीएसपी राँची