जिस मकान में किराए में रह रही थी,उसी मकान मालिक के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया,महिला और उसका साथी गिरफ़्तार

धनबाद।झारखण्ड के कोयलांचल धनबाद में पुलिस ने एक शातिर महिला चोर और उसके एक साथी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।बताया गया कि महिला जिस मकान में किराए पर रहती थी,उसी मकान मालिक के घर को ही निशाना बनाया था। महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले घर में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया।उसके बाद चाकू के दम पर खुद लुटे जाने का शोर मचाने लगी।दरअसल, जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में 18 जनवरी को उत्तम कुमार के घर में हुई चोरी थी। मामले में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी,जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी महिला सविता देवी और पुरुष भैरव बनर्जी को गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में धनबाद विधि व्यवस्था के पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला सविता देवी ने अपने मकान मालिक उत्तम दास के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था।सविता देवी घर-घर में जाकर कार्य करती है।महिला ने भैरव बनर्जी नाम के शख्स के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी। उन्होंने उत्तम दास के घर में पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद महिला खुद शोर करने लगी और सबको बताया कि अज्ञात अपराधियों ने चाकू के दम पर लूट की और फरार हो गए।मामले को लेकर मकान मालिक उत्तम ने सरायढेला थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।वहीं घटना को लेकर में महिला ने पुलिस को इधर उधर की बातें करके गुमराह करने की कोशिश भी की।जब पुलिस ने सख्ती से महिला से पूछताछ की तो उसने गुनाह को कुबूल कर लिया।जिसके बाद पुलिस ने महिला सविता देवी की निशानदेही पर उत्तम के घर चोरी हुए कई सामान, जेवरात और 18500 रुपये नगद राशि बरामद की।वहीं सहयोगी चिरागोरा निवासी भैरव बनर्जी के घर से भी सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। इस छापेमारी में सरायढेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई अंकिता कुमारी साहू और अन्य जवान शामिल थे।