Ranchi:सीसीए की बैठक में पांच अपराधियों पर सीसीए का लगा मुहर….

राँची:झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एबी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) एडवाइजरी बोर्ड की बैठक हुई। एडवाइजरी बोर्ड ने पांच अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा पर अपनी स्वीकृत प्रदान कर दी। वहीं, दो अपराधियों पर एडवाइजरी बोर्ड ने सीसीए लगाने की अनुशंसा को अस्वीकृत कर दिया। दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा एडवाइजरी बोर्ड को भेजी जाती है।इस पर सुनवाई के बाद सीसीए लगाने की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान की जाती है। जिन अपराधियों पर सीसीए लगा है, उनमें सरायकेला खरसांवा के भुवन तांती, सुबराज महतो उर्फ शोभराज महतो उर्फ सूरज व मनसा राम महतो, धनबाद के दीपक भुइयां तथा रांची के हरीश अंसारी का नाम शामिल हैं
वहीं, एडवाइजरी बोर्ड ने रांची के अपराधी विद्याभूषण सिंह और धनबाद के गणेश पासवान पर सीसीए लगाने की अनुशंसा को अस्वीकृत कर दिया। इस बैठक में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची के न्यायायुक्त नवनीत कुमार व सरायकेला खरसावां, धनबाद और रांची के डीसी व एसपी मौजूद थे