Ranchi:नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया,एक महीने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है

राँची।राजधानी राँची के नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी थाना क्षेत्र के पिछले महीने तेतरी गाँव मे एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म हुई थी।जिसमें पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया था।कांड संख्या 156/21 धारा 376 के नामजद अभियुक्त जो कि फरार है।आज पुलिस ने दोनो अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया।सुबह पुलिस ढोल बजवाते आरोपी प्रदीप सिंह और नीलू लोहरा के घर पहुँची।वहीं ढोल बजाकर पुलिस को पहुंचते देखकर ग्रामीण जुट गए।ग्रामीणों और आरोपी के घर वालों के सामने दोनों आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया।इस सम्बंध में ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार ने बताया की दोनों फरार आरोपी के घरों में इश्तेहार चिपकाया और आरोपी के परिजनों से कहा अभी भी समय है आरोपी को सरेंडर करने बोले नहीं तो आगे कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार आरोपी व पीड़िता एक ही गांव के हैं।पीड़िता से पूर्व परिचित होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे फोन कर बुलाया।आरोपी प्रदीप सिंह का घर परसा,थाना लापुंग है।यहाँ रहकर गाड़ी चलाता था।वहीं दूसरा आरोपी नीलू लोहरा पीड़िता के गांव का है।दोनों आरोपी ने नाबालिग से दुष्कर्म कर किसी को नहीं बताने की धमकी दिया।पीड़िता किसी तरह भागकर घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी थी।

मामला दबाने की कोशिश की गई

बता दें घटना 19 जून देर शाम की है।घटना के बाद गांव में मामला सामने आने के बाद इसे पहले गांव में ही सुलझाने की कोशिश की गयी।पीड़िता के परिजनों पर दबाब बनाकर मामले को किसी तरह रफा दफा करने की भरपूर प्रयास किया।लेकिन पीड़िता के परिजन नहीं माने और 21 जून शाम में थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की थी लेकिन आरोपी अभीतक पुलिस के पकड़ा में नहीं आया है।घटना सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराएगा था।और आगे की प्रक्रिया में जुटी थी।लड़की को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पीड़िता को प्रस्तुत भी किया गया था।उसके बाद कोर्ट में मामले में 164 का बयान दर्ज कराया गया था।एक महीने से ऊपर बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।