देवघर:बाबाधाम चल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त,10 महिला समेत 13 लोग घायल

देवघर।बाबाधाम जल चढ़ाने जा रहे दर्जन भर श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हो गया है।बताया गया कि देवघर- सुल्तानगंज मुख्य मार्ग चांनन थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में 10 महिला सहित 13 लोग घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए पहले चानन सीएचसी में भर्ती कराया गया।वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल बिहार के पूर्णिया जिला के श्रीनगर प्रखंड अंतर्गत गढ़िया बालवा गांव निवासी हैं। ये लोग सुल्तानगंज में गंगाजल उठाकर पिकअप वैन से बाबा धाम पूजा करने आ रहे थे।गाड़ी की गति अधिक होने के कारण एक तीखे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे एक बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी पर सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए पहले चानन सीएचसी में भर्ती कराया गया वहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस हादसे में घायलों में करिया देवी,रूपा देवी,शिवनारायण पाठक,रानी देवी,राजो देवी,राधा देवी,प्रकाश महलदार,मीरा देवी, गौरी देवी,बृक्षकी देवी,परया देवी, अनीता देवी और नरेश महलदार शामिल हैं। इस घटना में जहां बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया वहीं गाडी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी हो कि देवघर में बाबा मंदिर कोरोना संक्रमण के कारण बंद है इसके बावजूद काफी संख्या में लोग पूजा करने यहां आ रहे हैं। लोग मंदिर के बाहर से पूजा कर लौट जा रहे हैं।