डूबने से दो की माैत:50 हजार दो फिर शव निकालेंगे,पैसा नहीं तो बाइक की चाबी रख ली,फिर शव निकाला-मृतक के दोस्त

राँची।नामकुम से दोस्तों संग दिरीगढ़ा स्थित रीमिक्स फाॅल घूमने गए थे।इसी दोरान नहाने के क्रम में दाे युवकाें की डूबने से माैत हाे गई। स्थानीय लाेगाें की मदद से रविवार देर शाम दाेनाें के शव निकाले गए। मृतकाें की पहचान नामकुम के आरा गेट निवासी पंकज कुमार (24) और सुनील कुुजूर (22) के रूप में हुई है।दोनो का शव पोस्टमार्टम करवाकर आज परिजनों को सौंप दिया गया है।इन दाेनाें के साथ गए राम तिर्की ने बताया कि वह पंकज कुमार, सुनील कुजूर, प्रीतम मिर्धा, घना और आकाश के साथ रीमिक्स फाॅल घूमने आए थे।वे लाेग सुबह करीब 11 बजे दाे माेटरसाइकिल और एक स्कूटी पर निकले।पंकज, सुनील, घना और प्रीतम नहाने के लिए फाॅल में उतर गए। तभी वे पानी के तेज बहाव में फंस गए। घना और प्रीतम ताे किसी तरह बच कर बाहर आ गए, लेकिन पंकज और सुनील फंस गए। क्याेंकि दाेनाें काे तैरना नहीं आता था। और दाेनाें की डूबने से माैत हाे गई। सुनील पांच भाई-बहनाें में सबसे बड़ा था। कुछ दिन बाद उसकी शादी हाेने वाली थी। उसके पिता रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी है। वह आरा गेट के साखेटाेली में परिवार के साथ रहता था। वहीं आरा गेट के सीधाटाेली निवासी पंकज के पिता गाेपाल साह रस्सी फैक्ट्री में काम करते हैं।

50 हजार रुपए शव निकलाने के लिए मांग रहा था

राम तिर्की ने बताया कि ग्रामीणाें ने शव निकालने के लिए 40 से 50 हजार रुपए की मांग की। काफी मान-मनाैव्वल के बाद 20 हजार रुपए में बात बनी। लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। ग्रामीणाें ने उनकी बाइक की चाबी रख ली और फिर शवाें की तलाश शुरू की। अगर समय पर ग्रामीणाें की मदद मिल जाती ताे शायद उन्हें बचाया जा सकता था।