Ranchi: सड़क पर पीसीआर वन के पुलिस वाले कि गुंडागर्दी, अंडा खा रहे दो पत्रकारों से किया मारपीट

राँची। राजधानी राँची के सड़क पर पीसीआर 1 के पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी शनिवार रात सर्जना चौक पर दिखी। एक अखबार के दो वरीय पत्रकार के साथ मारपीट और बदसूलकी की गई है।मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पत्रकार सर्जना चौक के पास ठेला में अंडा खा रहे थे।करीब रात 11.30 बजे पीसीआर पुलिस पहुँची और कहा क्यो यहां आए हो। जब दोनों ने कहा कि अंडा खा रहे है कोई अपराध तो नही कर रहे हैं। इसी बात पर सभी ने मिलकर दोनो के साथ मारपीट किया और फिर उन्हें पीसीआर में धक्का देकर बैठा औकात बताने की धमकी देते हुए कोतवाली थाना लाया गया। इसी बीच पत्रकार ने इसकी जानकारी जानकारी सिटी डीएसपी को भी फोन पर दी।जब सिटी डीएसपी ने पीसीआर के प्रभारी को फोन किया तो बदसलूकी करते हुए पीसीआर के प्रभारी ने सिटी डीएसपी का भी फोन रिसीव नहीं किया।इसके बाद दोनों व्यक्ति ने कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को जानकारी दी और पूरे घटना के बारे में बताया।काफी देर तक कोतवाली थाने में बैठाकर दोनों व्यक्ति को रखा गया और पीसीआर की ओर से बोला गया बोला गया कि बस तुम लोगों को औकात बता देते हैं। वर्दी में क्या ताकत होती है।रात करीब 12.40 में पत्रकार ने इसकी सूचना राँची के एसएसपी को भी दी और बताया कि सिर्फ अंडा खाने के गया तो पीसीआर वन के लोगों ने मारपीट किए।जबकि राँची में ना ही कोई लॉकडाउन है ना ही रात में निकलने में रोक।मामले को बढ़ता देख थाना प्रभारी ने दोनो पत्रकार को जाने बोले और कहा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों दी गई है।आप लोग जाइये।बताया जा रहा पीसीआर वन के पुलिस वाले नशे में धुत था।जब थाना में दोनों ने परिचय दिया कि इस अखबार के पत्रकार हैं फिर भी पुलिस वाले ने बतमीजी की है।