53 साल की उम्र में माँ ने शादी की,बेटे ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा…

Son Emotional post on Mother Remarriage:

एक बेटे ने अपनी 53 साल की मां के लिए भावुक पोस्‍ट सोशल मीडिया पर लिखा है। दरअसल, महिला ने 44 साल की उम्र में अपने पति को साल 2013 में खो दिया था। इसके बाद वह कैंसर और कोविड से पीड़ित हो गई थी. बेटा बाहर रहता था और मां को भारत में अकेले रहना पड़ रहा था। तमाम मुश्किलों के बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और पिछले साल उन्हें एक व्यक्ति से प्यार भी हो गया जिससे उन्‍होंने शादी कर ली।महिला ने कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारियों को भी झेला था।लेकिन उन्‍होंने कभी उम्‍मीद नहीं खोई।महिला के बेटे जिमीत गांधी ने सोशल साइट लिंक्डिन पर अपनी मां की इमोशनल कहानी बयां की है, जिसे यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं।यूजर्स ने भी जिमीत के पोस्‍ट की तारीफ की है।  Linkedin प्रोफाइल के मुताबिक, जिमीत गांधी Refinitiv नाम की कंपनी में Sales and Account Management का काम देखते हैं और दुबई में रहते हैं।

क्‍या लिखा है वायरल पोस्‍ट में 

जिमीत गांधी ने अपने पोस्‍ट में अपनी मां को ‘फाइटर’ और ‘वॉरियर’ की उपाधि से नवाजा है। उन्‍होंने जो पोस्‍ट लिखा है, उसके अंश क्‍या हैं? वह आपको बता देते हैं।जिमीत ने लिखा है, “उन्‍होंने 2013 में अपने पति को खो दिया था।तब उनकी उम्र 44 साल थी।साल 2019 में उन्‍हें स्‍टेज 3 का ब्रेस्‍ट कैंसर हुआ, इसके बाद दो साल तक कई बार कीमोथेरेपी हुई।दो साल बाद वह ठीक हुईं। कैंसर के इलाज के दौरान वह डेल्‍टा वैरिएंट से ग्रस्‍त हो गईं। इस दौरान उन्‍होंने डिप्रेशन और कैंसर दोनों को झेला।लेकिन उन्‍होंने कभी भी हार नहीं मानी। 52 साल की उम्र में उन्‍हें प्‍यार हो गया। उन्‍होंने शादी की और भारतीय समाज में व्‍याप्‍त कई टैबू को खत्‍म किया।वह फाइटर हैं और वो मेरी मां हैं।”

14 फरवरी को हुई शादी

जिमीत  ने अपने पोस्‍ट में आगे ये भी लिखा है कि मेरी पीढ़ी के जितने भी लोग हैं, अगर आपके माता-पिता सिंगल हैं तो उनकी मदद करें।अगर वह कोई साथी तलाशते हैं तो उनका समर्थन करें, जिमीत ने ‘हिंदुस्‍तान टाइम्‍स’ से बात करते हुए कहा कि उनकी माँ ने शुरुआत में अपनी रिलेशनशिप के बारे में बताने में संकोच किया था।लेकिन ये बात उन्‍होंने उनकी पत्‍नी को बताई। जिमीत के मुताबिक, उनकी मां की शादी 14 फरवरी को हुई थी।

सोशल मीडिया की रिपोर्ट-