#कोरोनावायरस:राँची में ग्रामीणों के विरोध के बीच एक दर्जन कोरोना संक्रतिम शवों का अंतिम संस्कार किया गया..

राँची।नामकुम डोरंडा रोड घाघरा पुल स्थित श्मशान घाट में एक दर्जन कोरोना से हुई मौत शवों को जलाया गया। कोरोनावायरस से मरे लोगों का प्रशासन के द्वारा घाघरा नदी पर बने शमशान घाट में अंतिम संस्कार करने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। विरोध को देखते हुए प्रशासन के द्वारा काफ़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

देर रात तक एक दर्जन शव जलाया गया है।जानकारी के अनुसार रिम्स में कोरोना से मरे लोगों का शव रखा था जिसका हरमू स्थित विद्युत शवदाह गृह ख़राब होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था। रविवार को प्रशासन के लोग शुरुआत में 2 शव लेकर पहुंचे।शव पहुंचने की सूचना मिलते ही घाघरा एवं महुआ टोली के सेकडौ ग्रामीण इक्कठा हुए और अंतिम संस्कार करने का विरोध किया।विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया जिसके बाद ग्रामीण हटें।सूत्रों की मानें तो रिम्स में कोरोना से मरे सभी शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।देर रात तक लगभग एक दर्जन से अधिक शवो का अंतिम संस्कार किया गया।