#coronabreaking:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले सामने आए और 944 मौतें हुईं,देश में कुल आँकड़ा 26 लाख के करीब..

नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।लेकिन मरीज बढ़त के साथ ठीक भी हो रहे हैं। देश मे पिछले 24 घंटे में 63 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आँकड़ा 26 लाख के करीब पहुँच गया है।सरकार द्वारा जारी आज सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आँकड़ा 25,89,682 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 18,62,258 है।वहीं,मौत की संख्या 49980 हो गई है।

कोविड19 का आंकड़ा 26 लाख के करीब

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले सामने आए और 944 मौतें हुईं।देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,89,682 है जिसमें 6,77,444 सक्रिय मामले, 18,62,258 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 49,980 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

Spike of 63,489 cases and 944 deaths reported in India, in the last 24 hours.The COVID19 tally in the country rises to 25,89,682 including 6,77,444 active cases, 18,62,258 discharged & 49,980 deaths.