#coronavirus:जमशेदपुर में कोरोना वायरस से तीन की मौत,राज्य में कोरोना से मरने वाले कि संख्या 228 हो गई है।

राँची।झारखण्ड कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ते जा रहा है ये चिंता का बिषय है।वहीं जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीहै।इसके तहत जमशेदपुर में कुल 3 लोगों की शनिवार 15 अगस्त को कोरोना वायरस से मौत हो गयी।शनिवार 15 अगस्त को मरने वालों में एक कदमा के रहने वाले 48 साल का व्यक्ति शामिल है ।वह 14 अगस्त की दोपहर को ही तेज बुखार और सांस तेज चलने की शिकायत के बाद टीएमएच में भरती कराया गया था,जहां वो कोरोना पोजिटिव पाया गया और उसकी मौत 15 अगस्त को हो गयी. इसके अलावा सीतारामडेरा ह्यूमपाइप बस्ती निवासी 77 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. 1 अगस्त को उनको टीएमएच में इलाज के लिए भरती कराया गया था. उनको भी तेज बुखार और सांस चलने की दिक्कत थी जबकि उनको पुरानी बीमारी भी थी. उनका इलाज के दौरान 15 अगस्त को मौत हो गयी. इसके अलावा बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले 68 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी।उनको टीएमएच में 26 जुलाई को भरती कराया गया था. उनको डाइबिटीज समेत तमाम बीमारियां थी. उनको टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 15 अगस्त को उनकी मौत हो गयी। इस तरह जमशेदपुर में कुल 129 लोगों की मौत हो चुकी है ।शुक्रवार को जमशेदपुर में कुल 9 लोगों की मौत हुई थी। इसमें धातकीडीह के एक ज्वेलर्स, जमशेदपुर के गोलमुरी के रहने वाले एक पूर्व अपर चिकित्सा पदाधिकारी, भाजपा नेता समेत कई अन्य लोग शामिल थे। दूसरी ओर, बागबेड़ा निवासी गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी कंहैया सिंह के अपने बड़े भाई तेज बहादुर सिंह की मौत हो गयी।तेज बहादुर सिंह की सांसें तेज चलने लगी थी. इसके बाद उनको टीएमएच लाया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी. हालांकि, तेज बहादुर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव नहीं आयी है।