विधायक समरी लाल की पत्नी ने कांके थाना प्रभारी पर जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है….

राँची।राजधानी राँची के कांके विधानसभा से भाजपा विधायक समरीलाल की पत्नी अनिता देवी ने कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार पर दुर्भावना एवं द्वेषपूर्ण भावना से ग्रसित होकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।विधायक की पत्नी अनिता देवी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष से कांके थानेदार के खिलाफ शिकायत की है।शिकायत में अनिता ने कांके थानेदार पर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।विधायक पत्नी अनिता की ओर से आयोग को दिए गए आवेदन में कहा है कि वह राजस्थान के झुंझुनू जिला के चिडावा के बाल्मिकी बस्ती की रहने वाली है। वह 10 मई को रोजमर्रा की तरह झुंझुन जिले (राजस्थान) के उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य कर रही थी। इसी दौरान कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार स्थानीय पुलिस के साथ उनके पास पहुंचे, उस वक्त स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, नर्स और कर्मी भी मौजूद थे। उन सभी के सामने थानेदार ने उनसे विधायक समरीलाल के बारे में जानकारी ली और उनसे विधायक की पत्नी होने का प्रमाण मांगा।इस बीच थानेदार ने उनसे जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया। थानेदार ने उनसे यह भी पूछा कि वह झुंझुन में क्यों रहती है।तब अनिता ने उन्हें बताया कि उनकी नौकरी यहां है, इस वजह से वह ससुराल छोड़कर मायके में रहती है।थानेदार ने उन पर समरीलाल के राजस्थान के होने की बात कहने का भी दबाव बनाया। अनिता ने उन्हें बताया कि उनकी शादी राँची में हुई थी।उन्होंने आयोग से मामले में कांके थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।इधर कांके थाना प्रभारी आभाष कुमार ने बताया कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाया गया है वह गलत है।वह महिला कांस्टेबल के साथ विधायक के घर गए थे। वे राजस्थान सरकारी काम के सिलसिले में गया था और उसी सिलसिले में विधायक की पत्नी से जो पूछना था वह पूछा। उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, उनपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वो गलत है।